/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/stf-2025-07-02-18-52-36.jpg)
पचास हजार का इनामी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । पिछले दस साल से फरार चल रहे पचास हजार के इनामी जाकिर खान को यूपी एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। इनामी नागालैंड में कोल माइनिंग का काम करता था। इसके खिलाफ आजमगढ़ जनपद में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी के बाद से फरार चल रहा था। अब जाकर इनामी पकड़ में आया।
जाकिर नागालैण्ड में कोल माइनिंग का करता था काम
गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर खान उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह नागालैण्ड (नागमी मोडा) में कोल माइनिंग का काम करता था। थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ के रहने वाले रिजवान से कोयला बेचने के सम्बन्ध में कुल 62 लाख रुपये एडवांस पैसा लिया गया था जिसमें से उसे 40 लाख का कोयला दिया था। कोल माइनिंग में नुकसान होने की वजह से कोल माइनिंग बंद करनी पड़ी और उसके द्वारा बकाया रुपया वापस नहीं किया गया।
आजमगढ़ में मुकदमा दर्ज होने के बाद से चल रहा था फरार
जिसके सम्बन्ध में रिजवान द्वारा थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उक्त घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था एवं उसकी गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसकी जानकारी होने पर वह मुम्बई स्थित उपरोक्त पते पर लुक छिपकर रहने लगा। गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर खान को न्यायालय विकोली (पूर्व) मुम्बई के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर जनपद आजमगढ़ लाकर सक्षम न्यायालय के आज प्रस्तुत कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: UP News : 10 सेतु बढ़ाएंगे यूपी की कनेक्टिविटी, 1111 करोड़ की लागत से होंगे तैयार
यह भी पढ़ें: UP News: ग्रोथ प्रमोटर व ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड के इस्तेमाल से 20% तक बढ़ेगा उत्पादन
यह भी पढ़ें: निजीकरण के खिलाफ गरजे बिजली कर्मचारी, कहा- यूपी को लालटेन युग में धकेल रही सरकार