/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/pgi-murder-2025-10-03-22-34-26.jpg)
घटना स्थल का निरीक्षण करते डीसीपी ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री व डीजीपी के तमाम दावों के बावजूद अपराधियों का आतंक थम नहीं रहा है। बीते कुछ दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं का असर अभी कम भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पीजीआई क्षेत्र स्थित बाबू खेड़ा गांव में एक घर में दिनदहाड़े लूटपाट और हत्या की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। बता दें कि बाबू खेड़ा गांव निवासी रमेश कुमार यादव की 45 वर्षीय पत्नी रेनू यादव और बेटा नितिन यादव घर पर मौजूद थे। रमेश यादव काम पर गए हुए थे। अचानक आधा दर्जन से अधिक बदमाश घर में घुस आए और गन प्वाइंट पर मां-बेटे को डराते हुए लॉकर की चाबी मांगने लगे।
बदमाश जेवरात और नकदी लेकर आराम से फरार हो गए
जब रेनू यादव ने विरोध किया, तो बदमाशों ने किसी भारी वस्तु से उनके सिर पर वार कर दिया। इस हमले में रेनू की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के दौरान घर का सामान बिखरा हुआ था और खून से लथपथ लाश बेड पर पड़ी मिली। घर में चारों ओर खून की छींटे और अस्त-व्यस्त सामान यह दर्शाता है कि रेनू ने बदमाशों का विरोध किया।वारदात के बाद बदमाश जेवरात और नकदी लेकर आराम से फरार हो गए। घटना को देख नितिन यादव ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह कहां गया, इसका पता नहीं चल पाया।
डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की गई
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की गई, लेकिन अभी तक किसी ठोस सुराग का पता नहीं चला।सूत्रों के मुताबिक, पुलिस किसी परिचित व्यक्ति द्वारा यह वारदात किए जाने की संभावना पर भी नजर रख रही है। रमेश यादव को जानने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है।
गोसाईगंज लखनऊ के अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौतलखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के स्वाती अपार्टमेंट में शुक्रवार को एक युवक का शव उसके ही फ्लैट में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मोहित पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद के रूप में हुई, जो आगरा निवासी थे और लैंडमार्क इंश्योरेंस ब्रोकर प्राइवेट लिमिटेड, हजरतगंज में कार्यरत थे। घटना के कारणों की जांच की जा रहीघटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह लगभग 9 बजे नौकरानी सुमन फ्लैट में काम करने पहुंची और देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। वह दोपहर करीब 1 बजे वापस आई, लेकिन तब भी फ्लैट का दरवाजा बंद था। इस पर उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी। स्थानीय लोगों की मदद से पीछे के दरवाजे का कांच तोड़कर देखा गया, तो मोहित फर्श पर पड़े हुए थे।सूचना मिलने पर मौके पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पहुंची और फॉरेसिक टीम को बुलाकर आवश्यक जांच शुरू कर दी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। |
नदी में तेज बहाव में युवक की डूबकर मृत्युगोसाईगंज थाना क्षेत्र के जलौदी नगर गांव में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के अनुसार, 22 वर्षीय विपिन, कल्लू का पुत्र और जलौदी नगर गांव का निवासी, विसर्जन स्थल से लगभग 300 मीटर दूर नदी में तैर रहा था। तभी नदी में पानी अधिक होने और तेज बहाव के कारण वह अचानक डूब गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से विपिन को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज भिजवाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। |
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ पुलिस की अनूठी पहल, रावण दहन के साथ चला साइबर जागरूकता अभियान
यह भी पढ़ें: Lucknow: जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, शांति व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम