/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/police-2025-11-24-19-56-06.jpg)
बम धमाके की सूचना पर जांच करती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सोमवार शाम हाई अलर्ट की स्थिति बन गई, जब शहर के प्रतिष्ठित लुलु मॉल में एक धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़े गए इस पत्र में दावा किया गया है कि 24 घंटे के भीतर लखनऊ के कई स्कूलों, सरकारी इमारतों और प्रमुख स्थलों को बम से उड़ाया जाएगा।इस धमकी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियाँ अलर्ट मोड पर आ गई हैं। पूरे शहर में डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) और पुलिस टीमें सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं। खासकर उन इलाकों में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, जहां भीड़ ज्यादा रहती है।
लुलु मॉल में मिला धमकी भरा पत्र
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम लुलु मॉल में सुरक्षाकर्मियों को एक संदिग्ध पत्र दिखा। पत्र में मात्र कुछ पंक्तियाँ लिखी थीं, जिसमें कहा गया कि लखनऊ के कई स्कूलों और सरकारी इमारतों को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ा दिया जाएगा।पत्र में न तो किसी संगठन का नाम है और न ही किसी व्यक्ति का जिक्र। पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक और हैंडराइटिंग जांच के लिए भेज दिया है।
CCTV फुटेज की जांच तेज
पुलिस टीम मॉल के CCTV कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह खतनाक लेटर किसने और कब रखा। अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) जितेंद्र दुबे ने बताया कि पत्र में लखनऊ की कई प्रतिष्ठित इमारतों और स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हजरतगंज–विधानसभा क्षेत्र में कड़ी निगरानी
धमकी के बाद हजरतगंज, विधानसभा, प्रमुख सरकारी भवनों, हॉटस्पॉट बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस, QRT, डॉग स्क्वॉड और BDS की टीमें तैनात कर दी गई हैं।वाहनों की चेकिंग बढ़ाई गई, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, बैग, पैकेट और छोड़े गए सामान की विशेष जांच,स्कूलों के बाहर सुरक्षा गश्त तेज,पुलिस की टीमों ने देर शाम तक कई जगह सर्च ऑपरेशन चलाए।
पुलिस बोली, अफवाह नहीं फैलाएं, सतर्क रहें
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें। साथ ही कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, लेकिन सतर्क जरूर रहें।सूत्रों के मुताबिक, जांच को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच, ATS, स्पेशल सेल को भी तैनात किया गया है। धमकी की प्रकृति और लेटर की भाषा को देखते हुए जांच कई बिंदुओं पर शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)