/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/raja-bhaiya-2025-09-15-23-33-45.jpg)
राजाभैया और पत्नी भानवी सिंह।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश की राजनीति में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार मामला राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से नहीं, बल्कि उनके घर से जुड़ा है। उनकी पत्नी भानवी सिंह ने राजा भैया पर अवैध विदेशी हथियार रखने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
भानवी सिंह ने यह शिकायत सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी थी
भानवी सिंह ने यह शिकायत सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भेजी थी। शिकायत में उन्होंने लिखा कि यह केवल पति-पत्नी का विवाद नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है। आरोप है कि राजा भैया के पास NATO ग्रेड की जिगाना पिस्टल, ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल्स और अन्य विदेशी हथियारों का जखीरा मौजूद है, जो किसी भी लिहाज से खतरनाक है।
एक बार घर के अंदर ही फायरिंग की गई
भानवी सिंह ने सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो फुटेज भी जमा किए हैं। उनका दावा है कि एक बार घर के अंदर ही फायरिंग की गई, जिसमें उनकी बेटी बाल-बाल बची। यही नहीं, उन्हें लंबे समय से जान से मारने की धमकियाँ भी मिल रही हैं।
आंतरिक सुरक्षा विभाग के पास जांच के लिए सौंप दिया
शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए पीएमओ ने मामले को गृह मंत्रालय को भेजा। मंत्रालय ने इसे आंतरिक सुरक्षा विभाग के पास जांच के लिए सौंप दिया है और यूपी सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 3 सितंबर 2025 को औपचारिक तौर पर जांच का आदेश भी जारी हो चुका है।
पारिवारिक विवाद पहले भी चर्चा में रहा
गौरतलब है कि राजा भैया और भानवी सिंह के बीच पारिवारिक विवाद पहले भी चर्चा में रहा है। लेकिन इस बार मामला केवल घरेलू कलह का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण इसे बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। राजनीतिक हलकों में भी इस शिकायत को लेकर गंभीर बहस छिड़ गई है।
यह भी पढ़ें: Crime Story : निलंबन का खौफ नहीं, जेल की चिंता नहीं, बेलगाम होती खाकी, जानिये कैसे