/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/cg-city-stp-2025-10-31-20-47-07.jpg)
सीजी सिटी एसटीपी का निरीक्षण करते एलडीए उपाध्यक्ष Photograph: (LDA)
- एलडीए उपाध्यक्ष ने किया एसटीपी का निरीक्षण
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सीजी सिटी में निर्मित 19 एमएलडी क्षमता का एसटीपी जल्द क्रियाशील होगा। गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6, 7 में बने मॉल, अस्पताल, ग्रुप हाउसिंग भवनों व व्यावसायिक इमारतों की सीवर लाइन को भी एसटीपी से जोड़ा जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को 4.77 एकड़ क्षेत्रफल में बने एसटीपी का निरीक्षण करके अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिये।
4.77 एकड़ में बने 19 एमएलडी एसटीपी
एलडीए ने लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से सीजी सिटी योजना में 19 एमएलडी एसटीपी का निर्माण कराया है। लेकिन, सीवर कनेक्शन न होने के कारण अभी यह संचालित नहीं है। एलडीए उपाध्यक्ष ने एसटीपी का निरीक्षण करके मशीनों की स्थिति व कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इसमें बिजली उपकेन्द्र व सर्वर रूम पर अव्यवस्था मिलने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था मेसर्स आरसीसी डेवलपर्स पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर सभी कार्रवाई पूरी करके सीवरेज प्लांट को सक्रिय किया जाए। इसके लिए सीवेज लाइनों को साफ करके एसटीपी से जोड़ा जाएगा।
कार्यदायी संस्था पर 10 लाख का जुर्माना
उपाध्यक्ष ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता काफी ज्यादा है। इसे गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में निर्मित एसपीएस ओवरफ्लो के लिए जोड़कर अधिक उपयोगी बनाया जाएगा। जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को योजना तैयार करके काम शुरू कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सीजी सिटी एसटीपी में सीवेज लाने के लिए शहीद पथ के दूसरी तरफ गोमती नगर विस्तार, सेक्टर-7 में 5 एमएलडी क्षमता का एसपीएस निर्मित कराया गया है। वहां बिजली कनेक्शन कराकर जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाएगा। इसके अलावा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 एवं 7 में बनी ग्रुप हाउसिंग, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, मॉल एवं अस्पताल आदि बिल्डिंगों के स्टॉर्म वॉटर, ड्रेनेज, डिस्चार्ज वॉटर को एसटीपी से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए सीवर लाइन बिछाने की कार्ययोजना तैयार करायी जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us