Advertisment

SGPGI में बच्चों के दिल की बीमारियों का ऑपरेशन शुरू, मरीजों के लिए KGMU शुरू करने जा रहा ये नई व्यवस्था

SGPGI में दिल व वॉल्व की जुड़ी बीमारियों से पीड़ित बच्चों के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। छह बेड का आईसीयू, 30 बेड का वार्ड और ऑपरेशन थियेटर चालू किया गया है।

author-image
Deepak Yadav
KGMU SGPGI

एसजीपीजीआई में बच्चों के दिल की बीमारियों का ऑपरेशन शुरू Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में दिल व वॉल्व की जुड़ी बीमारियों से पीड़ित बच्चों के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। छह बेड का आईसीयू, 30 बेड का वार्ड और ऑपरेशन थियेटर चालू किया गया है। सीवीटीएस विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसके अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के दिल में छेद, वॉल्व में खराबी समेत कई जन्मजात रोग हो सकते हैं। कई बच्चों में तुरंत सर्जरी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए 200 बैड का केंद्र बनाया जा रहा है। 

मरीजों के मोबाइल पर पहुंचेगा ओपीडी बंद रहने का मेसेज

 
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) प्रशासन मरीजों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। अब संस्थान की ओपीडी बंद होगी तो इसकी जानकारी मरीज के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मेसेज के जरिये पहुंच जाएगी। इससे दूसरे जिलों से आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। छुट्टी के दिन बेवजह संस्थान आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एक महीने लागू होगी व्यवस्था

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि मरीज जब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेते हैं या पंजीकरण कराते हैं, तब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं। इसी नंबर पर ओपीडी बंद होने की सूचना भेजी जाएगी। इसके लिए केजीएमयू की आईटी सेल से समन्वय किया जा रहा है। यह व्यवस्था अगले एक महीने के भीतर लागू कर दी जाएगी। 

दूसरे जिलों के मरीजों को मिलेगी राहत

कई बार मरीजों को ओपीडी बंद होने की जानकारी समय पर नहीं मिलती। ऐसे में वह सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर लखनऊ पहुंचते हैं। यहां आकर पता चलता है कि ओपीडी बंद है। इससे मरीज का समय व रुपये, दोनों का नुकसान होता है। यह व्यवसथा शुरू होने के बाद ऐसे मरीजों को राहत मिलेगी।

 Health News | sgpgi | kgmu

यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं

यह भी पढ़ें- लखनऊ के चांदे बाबा तालाब क्षेत्र के गरीबों की छत सुरक्षित, NGT में राजेश्वर सिंह ने रखा दलित परिवारों का पक्ष

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

Health News
Advertisment
Advertisment