/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/maulana-kalbe-jawwad-2025-10-13-22-40-38.jpg)
मौलाना कल्बे जव्वाद की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में सोमवार शाम शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। यह घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कर्बला अब्बास बाग में तब हुई जब मौलाना वहां अतिक्रमण की शिकायत का जायजा लेने पहुंचे थे।जानकारी के अनुसार, मौलाना जैसे ही अपनी कार से कर्बला परिसर में दाखिल हुए, वहां मौजूद कुछ लोगों ने गाड़ी पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। अचानक हुए हमले में उनकी कार के शीशे टूट गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, मौलाना को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
पुलिस प्रशासन पर पक्षपात व लापरवाही का आरोप लगाया
घटना के बाद मौलाना कल्बे जव्वाद अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन पर पक्षपात व लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि उन्होंने पहले ही अतिक्रमण के विरोध में जाने से पूर्व सुरक्षा की मांग की थी, मगर उचित इंतज़ाम नहीं किए गए।मौलाना ने कहा, “कर्बला अब्बास बाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जब हम वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो कुछ गुंडों ने रास्ता रोका और गाड़ी पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय हमारा वीडियो बनाने लगे।”
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
कर्बला के केयरटेकर सैय्यद सारिम ने ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद 20-25 लोगों, जिनमें पंकज, मुजम्मिल, शाजान, रचित टंडन और सिराज के नाम शामिल हैं, ने कल्बे जव्वाद की गाड़ी तोड़ी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मौलाना कल्बे जव्वाद ने दोहराया कि वे कर्बला की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी स्तर पर संघर्ष क्यों न करना पड़े।
यह भी पढ़ें: Crime News: मीट कारोबार कंपनी पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खुद को लगाई आग, सिविल अस्पताल में भर्ती