Advertisment

यूपी के उपभोक्ताओं को झटका, जुलाई में 1.97 फीसदी बढ़कर आएगा बिजली बिल

बिजली विभाग के फैसले से प्रदेश में करीब 3.45 करोड़ उपभोक्ता को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। भीषण गर्मी के कारण इन दिनों लोगों के घरों में बिजली की खपत बढ़ी हुई है। ऐसे में बिल पर अधिभार की वसूली से उनका बोझ बढ़ेगा।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
electricity rates increase june month

जून में 1.97 फीसदी बढ़कर आएगा बिजली बिल Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को अगले माह महंगी बिजली का झटका लगने वाला है। जुलाई में उपभोक्ताओं को बिजली की कीमत 1.97 फीसदी अधिक चुकानी पड़ेगी। यह दरें ईंधन अधिभार शुल्क के रूप में वसूली जाएंगी। यह अधिभार अप्रैल माह का है, जिसे जुलाई में वसूला जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं से लगभग 187 करोड़ रुपये वसूल किए जायेंगे। इससे पहले जून महीने में 4.27 फीसद ईंधन अधिभार शुल्क के रुप में करीब 390 करोड़ रुपये वसूले गए थे।

3.45 करोड़ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा भार

बिजली विभाग के फैसले से प्रदेश में करीब 3.45 करोड़ उपभोक्ता को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। भीषण गर्मी के कारण इन दिनों लोगों के घरों में बिजली की खपत बढ़ी हुई है। ऐसे में बिल पर अधिभार की वसूली से उनका बोझ बढ़ेगा। वहीं, विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली के दाम बढ़ाने का विरोध करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं का विद्युत निगमों पर करीब 33122 करोड़ बकाया (सरप्लस) निकल रहा है। ऐसे में ईंधन अधिभार शुल्क में बढ़ोत्तरी नहीं होनी चाहिए। 

मनमाने आदेश जारी कर रहा पावर कारपोरेशन

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग से नियम विरुद्ध रेगुलेशन बनवाकर लगातार ईंधन अधिभार शुल्क वसूला जा रहा है। परिषद कई बार आयोग से अनुरोध कर चुका है कि जो भी ईंधन अधिभार शुल्क लगाय जाए, उसे पहले सर प्लास राशि में समायोजित किया जाए। ताकि उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि औद्योगिक समूहों को खुश करने के लिए पावर कारपोरेशन मनमाना आदेश जारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें- क्या निजीकरण से बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी? उपभोक्ता परिषद ने सरकार से पूछे पांच तीखे सवाल

Advertisment

यह भी पढ़ें- तार जोड़ने के दौरान चालू कर दी बिजली, करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत

यह भी पढ़ें :Ayodhya: राममंदिर में Titanium का प्रयोग, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मंदिर

uppcl bill बिजली विभाग लेटेस्ट न्यूज़] uppcl शासन आदेश
Advertisment
Advertisment