/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/gaurishankar-agrahari-2025-09-16-15-46-40.jpg)
गौरीशंकर अग्रहरि Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सिद्धार्थनगर से कथित भाजपा नेता उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अग्रहरि का नाबालिग लड़की संग अपत्तिजनकर वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। वहीं, अग्रहरि ने सफाई देते हुए का वह बीजेपी में किसी पद पर नहीं हैं। उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
प्रदेश महामंत्री ने की कार्रवाई
भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने यह कार्रवाई की है। उनके आदेश पर जारी पत्र में गौरीशंकर अग्रहरि को गोंडा से भाजपा का जिला उपाध्यक्ष बताया गया है। नारायण का कहना है कि भाजपा किसी भी तरह के गलत आचरण को सहन नहीं करेगी। पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में उन्हें जिलाध्यक्ष से शिकायत मिली थी और गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से भी इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
मेरी शिकायत पर हुई कार्रवाई : पासवान
भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने बताया कि उनकी शिकायत पर गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निकाला गया है। गौरीशंकर का आचरण ठीक नहीं था। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिससे पार्टी की भी बदनामी हो रही थी। गौरीशंकर अगस्त 2023 से पार्टी में किसी भी पद पर नहीं हैं।
क्या बोले गौरीशंकर अग्रहरि
गौरीशंकर अग्रहरि का कहना है कि वीडियो एडिट करके चलाया जा रहा है। पूरी बॉडी किसी और की है पर चेहरा मेरा सेट किया गया है। जिसने ऐसा किया है, हम उसे जानते हैं। यह वीडियो राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिए फैलाया गया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत
यह भी पढ़ें- बिजली चोरी करने पर नगर निगम पर सात लाख रुपये जुर्माना
UP Politics | Gaurishankar Agrahari