/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/mahanager-3-2025-06-25-12-03-25.jpg)
सिमरन हत्या कांड ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना महानगर के विज्ञानपुरी कॉलोनी की रहने वाली सिमरन नाम की छात्रा की उसी के सौतेले पिता ने चाकू से गोदकर सोमवार की शाम को हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब जब पूरे केस की पुलिस पड़ताल कर रही है तो चौकाने वाली बातें निकल कर आ रही है। सिमरन की मां रेखा ने पुलिस का बताया कि साल 2000 में उनकी शादी उरई निवासी डा. जागेश से हुई थी। डा. जागेश ने अपना क्लीनिक खोल रखा था।
साल 2014 में रेखा के पहले पति की हो गई थी मौत
शादी के काफी दिन बाद जब रेखा के बच्चा पैदा नहीं हुआ तो पति और पत्नी कई मंदिरों में जाकर औलाद के लिए मन्न्तें मांगी। ईश्वर ने उनकी मुराद पूरी की और सिमरन पैदा हुई। सिमरन के पैदा होने के बाद दोनों खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि इस दौरान रेखा की बच्चेदानी निकालनी पड़ी थी। जिसकी वजह से वह अब दोबारा मां नहीं बन सकती है। बेटी पैदा होने के बाद से हम दोनों पति और पत्नी खुशी से रह रहे थे। सिमरन के पैदा होने के छह साल बाद 2014 में डॉ. जागेश की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कोई एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई थी। चूंकि उनका शव फंदे से लटका मिला था। अब परिजनों का कहना है कि डा. जागेश की हत्या कर शव को लटका दिया गया था।
सिमरन के साथ गलत काम करना चाहता था सौतेला पिता
पति की मौत के बाद रेखा ने इसलिए शादी की उनकी बेटी सिमरन की और उनकी जिंदगी अच्छे से कट जाएगी। साथ ही उनकी पुत्री को पिता का साया मिल जाएगा लेकिन शादी के बाद ऐसा नहीं हुआ। रेखा का दूसरा पति विकास चंद्र पांडेय शादी के कुछ दिन बाद से ही अपनी ही सौतेली बेटी पर बुरी नजर रखने लगा। इस बात को लेकर घर में कई बार विवाद भी हुआ था। इसके बाद भी विकास हर समय सिमरन के साथ गलत संबंध बनाने की फिराक में रहता था।
अपने मंसूबों में नाकाम हुआ तो कर दी सिमरन की कर दी हत्या
ऐसा ही कुछ मंगलवार की रात को हुआ। विकास सिमरन के साथ गलत काम करना चाहा तो घर में हंगामा खड़ा कर दी। जब अपने मंसूबे में विकास नाकाम हुआ ताे फिर उसकी चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। विकास तब तक सिमरन को मरते दम तक चाकू मारता रहा और मां कुछ नहीं कर पायी। हत्या के पीछे एक और वहज सामने निकल कर आ रही कि विकास पूरी प्रॉपटी पर कब्जा करना चाहता था। इसलिए पहले सिमरन को अपने पक्ष में मिलाने का प्रयास किया जब वह नहीं राजी हुई फिर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस आरोपी विकास को जेल भेजने के बाद इन सभी बिन्दुओं प्रमुखता से जांच पड़ताल कर रही है।
सिमरन को अपना बनाकर पूरी प्रापर्टी का मालिक बनना चाहता था विकास
पुलिस जांच में सामने आया है कि विकास अक्सर सिमरन से विरासत और प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा करता था। वह खुद कोई काम नहीं करता था और रेखा की संपत्ति पर अधिकार जताता था। सिमरन को यह बात पसंद नहीं थी और अक्सर उसका विकास से विवाद होता रहता था। चूंकि विकास को शादी बाद पता कि रेखा दोबारा मां नहीं बन सकती है। इसी के बाद से विकास सोचने लगा की अगर सिमरन का अपना बना ले तो फिर पूरी संपति पर उसका कब्जा हो जाएगा। इन्हीं सब बातों को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहा। विकास लगातार सिमरन को पटाने की कोशिश की लेकिन वह उसे पसंद नहीं करती थी। यहीं से विवाद इतना बढ़ गया कि इतना बड़ा कांड हो गया।
सिमरन के शरीर में मिले 18 चाकुओं के वार
बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिमरन की हत्या की रिपोर्ट शॉक एंड हेमरेज बताया गया। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाकर भेज दी गई है। सिमरन के शरीर में मिले 18 चाकुओं के वार। आरोपी ने गर्दन, पेट, सीना , चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर चाकुओं के निशान पाए गए है। वहीं सिमरन की मां रेखा का कहना है कि विकास चाकू मारने के बाद उसकी गर्दन पर चढ़ गया था और जब उसे विश्वास हो गया की उसकी मौत हो गई है तब जाकर उतरा। इसके बाद शव के ऊपर नाचता और कुचलता रहा। हालांकि पुलिस ने आरेापी विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और सिमरन का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :UP News: एसडीएम को थप्पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्या हो रहा?
यह भी पढ़ें :UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!
यह भी पढ़ें :UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते