/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/sanjay-singh-2025-11-25-19-44-21.jpg)
प्रेस वार्ता करते आप सांसद संजय सिंह Photograph: (AAP)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (SIR) को देश का सबसे बड़ा चुनावी घोटाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और कई राज्यों में एसआईआर के नाम पर 17 बीएलओ की जान जा चुकी है। 563 लोगों को नोटिस भेजे गए, 181 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नौकरी खत्म कर दी गई। जब चुनाव डेढ़ साल बाद होने हैं तो सरकार को एक ही महीने में पूरा एसआईआर क्यों चाहिए? क्या यह चुनाव सुधार है या विपक्ष और वंचित समाज को वोटर लिस्ट से साफ करने की सुनियोजित साजिश? संजय सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, पेपर लीक, सामाजिक न्याय पर सरकार जानबूझकर चुप है और नकली मुद्दों के जरिए जनता को भ्रमित करना चाहती है।
बिहार में 80 लाख नाम हटाए गए
संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक लाखों वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। बिहार में 80 लाख नाम हटाए गए, एक ही विधानसभा में 50–60 हजार वोट काटे जा रहे हैं। यहां तक कि रिटायर्ड आईएएस विद्यासागर और उनकी पत्नी का नाम भी काट दिया गया। क्या वे भी ‘घुसपैठिए’ हैं? उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त अज्ञानेश कुमार भाजपा सरकार के एजेंडा को पूरा करने में इतनी तेजी दिखा रहे हैं कि सरकारी कर्मचारी आत्महत्या तक करने लगे हैं। यह प्रशासनिक नहीं, राजनीतिक निर्देश है। इसके लिए चुनाव आयोग सीधा जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि 17 बीएलओ की मौत पर मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
यूपी में 8 चरणों में होगी पदयात्रा
आप सांसद ने कहा कि रोजगार दो–सामाजिक न्याय दो अभियान का अभी समापन नहीं बल्कि आरम्भ हुआ है। अब यह पदयात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में आठ चरणों में चलेगी। पहला चरण 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा जिलों में निकाला जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि जो लोग पिछली यात्रा में शामिल नहीं हो पाए, वे इस यात्रा से जुड़ें और मिस्ड कॉल नंबर 7500040004 पर कॉल कर अपना पंजीकरण कराएं। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही और एसआईआर जैसे चुनावी घोटालों के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी और संसद के शीतकालीन सत्र में आम आदमी पार्टी इसे पूरी ताकत से उठाएगी।
युवाओं-गरीबों पर दोहरा हमला कर रही भाजपा सरकार
संजय सिंह ने 13 दिनों तक चली रोजगार दो-सामाजिक न्याय दो पदयात्रा का विवरण देते हुए बताया कि यह यात्रा छात्रों, नौजवानों, मनरेगा मजदूरों, बुनकरों, आशा बहुओं, वितरित शिक्षकों, रोजगार सेवकों तथा समाज के हर तबके से मिले व्यापक समर्थन के कारण एक बड़े जनआंदोलन में बदल गई। प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मिला अभूतपूर्व समर्थन, जगह-जगह जनता का स्वागत और हजारों लोगों की सक्रिय भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि बेरोजगारी और सामाजिक न्याय आज उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी चिंताएं बन चुकी हैं। संजय सिंह ने कहा कि जब सरकार स्कूलों को बंद होने दे, अस्पतालों में मोमबत्ती की रोशनी में ऑपरेशन हों और पेपर लीक पर आवाज उठाने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज हो-तब जनता के असली मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरना ही लोकतांत्रिक कर्तव्य बन जाता है।
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: यज्ञ की पूर्णाहूति नहीं, बल्कि नए युग का शुभारंभ है ध्वजारोहण : सीएम योगी
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: राममंदिर के शिखर पर पीएम मोदी ने फहराई धर्म ध्वजा, रामभक्तों का उत्साह चरम पर, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: पुष्प वर्षा के बीच PM Modi का रोड शो, महर्षि वशिष्ठ से लेकर माता शबरी तक के मंदिर में शीश नवाया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)