/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/ganga-expressway-2025-11-27-23-20-51.jpg)
संभल में भीषण सड़क हादसा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में जनपद संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
नामकरण के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे घर
हादसा गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे उस समय हुआ जब रोहित अपने पूरे परिवार के साथ बहजोई थाना क्षेत्र के पैतृक गांव बिसारू से नामकरण के कार्यक्रम में शामिल होकर आदमपुर के लिए लौट रहे थे।जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि थाना हयातनगर क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव में गंगा एक्सप्रेस वे बन रहा है, यहां एक पिकअप और ऑल्टो कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया है ओर दो लोग सामान्य रूप से घायल है, वो संभल के अस्पताल में इलाजरत हैं। इस घटना में मृतकों में 3 बच्चे और 3 महिलाएं हैं।
हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में अमरोहा के आदमपुर निवासी रोहित की पत्नी रेनू (35), बेटा भास्कर (7), बेटी रिया (10), बहन देववती (40), भाभी गीता (28) और साले किशन का बेटा कपिल (12) की मौत हो गई। रोहित (38) और उनका बड़ा बेटा जय (13) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।पिकअप के चालक और परिचालक की भी हालत गंभीर है। एसपी संभी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। चार लोग घायल हैं। उनका उपचार कराया जा रहा है। हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं
चित्रकूट में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तारउत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देशन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन (सीवीसी) की बांदा इकाई ने आज भ्रष्टाचार में संलिप्त राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया।सूचना के आधार पर निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने सूरज इंटरप्राइजेज के सामने, निजाम के घर के पास शारदा नगर, राजापुर रोड, कर्वी में छापा मारकर राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह (पुत्र स्व0 मुन्नू लाल, तहसील कर्वी, चित्रकूट; निवासी ग्राम महुराई, थाना बदौसा, तहसील अतर्रा, बांदा) को गाटा संख्या-195 की हदबंदी कराए जाने के एवज में 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निवारण नीति और पुलिस महानिदेशक के सख्त निर्देशों के अनुरूप की गई है। |
यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)