Advertisment

Crime News:शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, चोरी के 2,500 रुपये बरामद

नाका पुलिस ने 50 वर्षीय शातिर टप्पेबाज़ मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया, जो पैसों में कमी बताकर नोट चुरा लेता था। पुलिस ने आरोपी से चोरी के 2,500 रुपये बरामद कर लिए और मुकदमे में अतिरिक्त धाराएं लगाई हैं।

author-image
Shishir Patel
Naka Police

शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राधानी थाना नाका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भोली-भाली महिलाओं को रूपयों में खामी बताकर गिनने के बहाने नोट चुराने में माहिर था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 2,500 रुपये बरामद किए हैं। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात टप्पेबाज़ ने उसके पैसे गिनने के बहाने चतुराई से कुछ नोट गायब कर दिए। इस पर थाना नाका में मुकदमा अपराध संख्या 163/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।

चोरी किए गए 2,500 रुपये भी बरामद हुए

पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की और को ऐशबाग पुल के नीचे से आरोपी मोहम्मद सलीम (50 वर्ष), निवासी बड़ी पकड़िया खदरा, थाना मदीयगंज, लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किए गए 2,500 रुपये भी बरामद हुए। मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएसएस की वृद्धि की गई है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बैंकों और कैश लेन-देन वाली जगहों पर जाकर भोले-भाले लोगों, खासकर महिलाओं को निशाना बनाता था। वह नोटों में कमी बताकर उन्हें गिनने का बहाना करता और हाथ की सफाई से कुछ नोट गायब कर लेता।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद सलीम पुत्र स्व. मकबूल हसन निवासी बड़ी पकड़िया, खदरा, थाना मदीयगंज, लखनऊ है।

यह भी पढ़ें: Crime News: मेटा अलर्ट और यूपी पुलिस की साझी मुहिम ने फिर बचाई एक और जान, जानिये क्या था पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Crime News: मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जली मिलने से भड़के लोग, पुलिस ने शांत कराया मामला

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : दिव्यांगजनों से संबंधित सेवाओं को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने के लिए कार्यशाला

Crime News: कार्य में शिथिलता पर विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment