/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/naka-police-2025-09-02-07-56-55.jpg)
शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राधानी थाना नाका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भोली-भाली महिलाओं को रूपयों में खामी बताकर गिनने के बहाने नोट चुराने में माहिर था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 2,500 रुपये बरामद किए हैं। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात टप्पेबाज़ ने उसके पैसे गिनने के बहाने चतुराई से कुछ नोट गायब कर दिए। इस पर थाना नाका में मुकदमा अपराध संख्या 163/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
चोरी किए गए 2,500 रुपये भी बरामद हुए
पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की और को ऐशबाग पुल के नीचे से आरोपी मोहम्मद सलीम (50 वर्ष), निवासी बड़ी पकड़िया खदरा, थाना मदीयगंज, लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किए गए 2,500 रुपये भी बरामद हुए। मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएसएस की वृद्धि की गई है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बैंकों और कैश लेन-देन वाली जगहों पर जाकर भोले-भाले लोगों, खासकर महिलाओं को निशाना बनाता था। वह नोटों में कमी बताकर उन्हें गिनने का बहाना करता और हाथ की सफाई से कुछ नोट गायब कर लेता।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद सलीम पुत्र स्व. मकबूल हसन निवासी बड़ी पकड़िया, खदरा, थाना मदीयगंज, लखनऊ है।
Crime News: कार्य में शिथिलता पर विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित