/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/police-2025-10-01-13-20-36.jpg)
युवक की संदिग्ध मौत ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र के गिन्दनखेड़ा इलाके में मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अश्वनी सोनी (33) पुत्र राजेश कुमार सोनी, मूल निवासी रजनीखण्ड, शारदानगर, थाना आशियाना के रूप में हुई है। वह गिन्दनखेड़ा में गुड्डु के किराये के मकान में अपने छोटे भाई के साथ रहता था।
पुलिस को मौके पर मृतक के सिर पर मिले चोट के निशान
पुलिस के मुताबिक,मंगलवार रात करीब 11 बजे सीएचसी सरोजनीनगर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मृतक के सिर पर चोट के निशान और खून बहने के संकेत मिले। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाई के सही जवाब न देने से संदेश गहराया
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना के बाद मृतक के छोटे भाई गौरव सोनी ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, लेकिन पुलिस को इसकी कोई सूचना नहीं दी। पूछताछ में गौरव ने भी घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी।पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि बीती रात दोनों भाई शराब के नशे में झगड़ रहे थे। दोनों भाई कमला पसन्द गुटखा कम्पनी में ठेकेदारी के तहत मजदूरी का काम करते थे और अविवाहित थे।
पुलिस सच्चाई जानने के लिए खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई के अस्पष्ट बयान और घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए मामला संदिग्ध लग रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन