/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/gomtinagar-2025-07-06-10-16-56.jpg)
कैन में थूक कर ग्राहक को दूध देने वाला गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।गोमती नगर में शनिवार को एक घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो गोमतीनगर के विनय खंड निवासी लव शुक्ला के घर के बाहर का है। घर के बाहर खड़ा दूधिया पप्पू उर्फ शरीफ ने पहले कैन में भरे दूध में थूका फिर ग्राहक लव को बेच दिया। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी दूध बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया।
दूधिया की पूरी हरकत सीसीटीवी में देखकर ग्राहक के उड़े होश
जानकारी के मुताबिक पप्पू कई सालों से उनके व अन्य घरों मेें दूध दे रहा है। शनिवार सुबह वह दूध देने आया था। इसके कुछ देर बाद लव अपने घर के गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने लगे। तभी उनकी नजर एक ऐसी फुटेज पर गई कि उनके होश उड़ गए। 43 सेकेंड के इस वीडियो में उन्होंने देखा कि 11 बजे पप्पू उनके गेट पर कैन में दूध लेकर पहुंचा। फिर इधर-उधर देखा और कैन का ढक्कन खोलकर उसमें थूक दिया। इसके बाद पप्पू ने लव के घर की बेल बजाई और उनके घरवालों को दूध देकर लौट गया। वही, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना से लव व कॉलोनी निवासी आक्रोशित हो गए। सभी गोमतीनगर थाने पहुंचे। लव ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
पूछताछ के बाद पुलिस ने दूधिया को भेजा जेल
इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि कैन में थूक कर ग्राहक को दूध देन को वीडियो वायरल होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को शनिवार की रात्रि को गिरफ्तार कर लिया है। दूधिया का नाम मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू पुत्र स्व. मोहम्मद बाबू निवासी निजामपुर मल्हौर पुरवा चिनहट है। पूछताछ दूधिया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद दूधिया को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ठाकुरजी को हर दिन यही चढ़ाती थी दूध
ग्राहक लव की पत्नी पूनम का कहना है कि कई सालों से इसी दूधिया से दूध लेती आ रही हूँ। बहुत ज्यादा उस पर विश्वास था। उनके विश्वास का दूधिया ने गला घोंटा है। चूंकि इसी विश्वास के भरोसे हर दिन ठाकुरजी को दूध चढ़ाती थी। शनिवार को भी दूध लेने के बाद ठाकुरजी को चढाने जा रही थी कि उनके पति ने टोक दिया और बताया कि दूधिया ने दूध में थूकने के बाद दूध दिया है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में जब उसके फुटेज उसकी हरकत देखी तो हैरान रह गई । इस तरह हरकत करने वाले दूधिये को कड़ी से कड़ी सजा मिलने चाहिए।
यह भी पढ़े : मोहर्रम पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, कर्बला क्षेत्र में भारी भीड़ की आशंका
यह भी पढ़ें: UP News: सावधान! कहीं आपका दूधवाला भी तो थूककर नहीं दे रहा दूध?