Advertisment

Crime News: आईबीपीएस क्लर्क 2025 परीक्षा में सॉल्वर गैंग का पदार्फाश, दस गिरफ्तार

लखनऊ की बिजनौर पुलिस ने आईबीपीएस क्लर्क 2025 परीक्षा में धांधली करने वाले अन्तर्राज्यीय सॉल्वर गैंग का खुलासा किया। पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 16 मोबाइल, 21 एटीएम कार्ड, 9 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, लैपटॉप, टैबलेट और 1.53 लाख नकद बरामद किए।

author-image
Shishir Patel
Photo

सॉल्वर गैंग का पदार्फाश करते डीसीपी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी की बिजनौर पुलिस ने आईबीपीएस क्लर्क 2025 परीक्षा में धांधली करने वाले अन्तरराज्यीय सॉल्वर गैंग को पकड़ा। पुलिस ने गैंग के 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 16 मोबाइल, 21 एटीएम कार्ड, 9 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, लैपटॉप, टैबलेट और लगभग 1.53 लाख रुपए नगद बरामद हुए।

पांच अक्टूबर परीक्षा देते पकड़ा गए था गैंग का एक सदस्य 

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि पांच अक्टूबर को बीआर परीक्षा केन्द्र के परीक्षा संचालक,  शैलेन्द्र बाजपेयी पुत्र  शिव शरन बाजपेयी निवासी बेंती, थाना बंथरा  द्वारा सूचना दी गयी कि आईबीपीएस द्वारा मेल से सूचना दी गयी है कि एक संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा विभिन्न वर्षों में पांच भिन्न-भिन्न फोटो लगाकर परीक्षा के लिए आवेदन किया गया है, जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा है । सूचना पर तत्काल थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभिषेक कुमार पुत्र सीताराम पाण्डेय निवासी ग्राम गाफाकला पोस्त जानी विधा थाना बोधगया जिला गया, बिहार राज्य को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभिषेक फर्जी अभ्यर्थी बनकर अभ्यर्थी गौरव आदित्य के स्थान पर परीक्षा देने आया था । 

असली  अभ्यर्थियों की जगह बैठाते थे फर्जी अभ्यर्थियों को

डीसीपी  ने बताया कि थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा अभ्यर्थी गौरव आदित्य को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में साल्वर गैंग का सफल अनावरण करते हुए आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2025 के साल्वर गिरोह के 8 अन्य अभियुक्तों को गिफ्तार किया गया तथा घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है । गैंग का सरगना आनंद कुमार था, जो असली अभ्यर्थियों की जगह फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठवाता था। गिरोह फेस-मिक्सिंग ऐप और अक तकनीक से फर्जी और असली चेहरे को मिलाकर पहचान छुपाता था। पूछताछ में पता चला कि इस रैकेट में अभ्यर्थियों से कुल 5.20 लाख रुपए तक वसूले जाते थे। पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी अभिषेक कुमार और गौरव आदित्य समेत अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग के कुछ सदस्य अब भी फरार हैं।

बैंक का असिस्टेंट मैनेजर चला रहा था सॉल्वर गैंग 

परीक्षार्थी के आधार कार्ड को कूटरचित कर साथ फर्जी अभ्यर्थी व साल्वर को परीक्षा केंद्र पर भेजते है ।आनन्द कुमार (मुख्य सरगना) स्वंय 2 लाख रुपए लेता था तथा परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी को प्रारम्भिक परीक्षा में बैठाने के लिए 20 हजार रुपए तथा मुख्य परीक्षा में बैठाने के लिए  एक लाख रुपए लेते थे। आनंद कुमार बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है, जो गैंग का लीडर है, जो एआई से फर्जी आई और आधार कार्ड बनाता था। 

Advertisment

नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति से लेते थे पांच लाख 

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद नौकरी लगने के बाद दो लाख रुपए तथा नौकरी दिलाने के लिए प्रति व्यक्ति कुल 5 लाख 20 हजार रुपए लेते हैं। इनमें से कई फर्जी अभ्यर्थी हैं जो लखनऊ में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा देने आए थे।अभियुक्तगण परीक्षार्थियों का फॉर्म भरते समय फर्जी अभ्यर्थी एवं वास्तविक अभ्यर्थी के फोटो को फेस मिक्सिंग ऐप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके दो चेहरों को 70 प्रतिशत एक जैसा बनाते है । जिससे फर्जी अभ्यार्थी व सॉल्वर परीक्षा केन्द्र पर पकडेÞ न जायें ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

-आनन्द कुमार पुत्र मुंगेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट भरथुआ थाना काको जिला जहानाबाद बिहार राज्य उम्र 34 वर्ष (असिस्टेंट मैनेजर यूपी ग्रामीण बैंक खबूपुरा संभल) (गैंग लीडर)

-गौरव आदित्य पुत्र कमलेश पासवान निवासी ग्राम बाहरी बेलदारी टोला थाना बाईपास जिला पटना बिहार राज्य उम्र 31 वर्ष  (पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी)

Advertisment

-हर्ष जोशी पुत्र हरीश जोशी निवासी गांव बनबसा थाना बनबसा जिला चम्पावत उत्तराखंड राज्य उम्र 32 वर्ष (विद्यार्थी) (बीएससी) 

-भागीरथ शर्मा उर्फ चन्दन पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी वजीरगंज ग्राम पथरौरा थाना वजीरगंज जिला गया बिहार राज्य उम्र 30 वर्ष ( क्लर्क -यूपी ग्रामीण बैंक, पीपल थाना मुरादाबाद)

-सुधांशु कुमार पुत्र सिकन्दर सिंह निवासी ग्राम कछियाना थाना हमहरा जिला जिला लखी सराय बिहार राज्य उम्र 36 वर्ष (यूको बैंक में स्केल -1 आफिसर)

Advertisment

-धनन्जय कुमार सौरभ पुत्र सुनील प्रसाद निवासी देवरिया मुहल्ला थाना जहानाबाद जिला जहानाबाद बिहार राज्य उम्र 33 वर्ष (विद्यार्थी) (बीएड)

-राजीव नयन पाण्डेय पुत्र सुधीर पाण्डेय निवासी ग्राम कन्दौल थाना हुलासगंज जिला जहानाबाद बिहार राज्य उम्र 33 वर्ष (विद्यार्थी) (बीटेक)

-मुकेश कुमार पुत्र नन्दकिशोर निवासी ग्राम मांडीपुर पोस्ट फुलवरिया थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार राज्य उम्र 30 वर्ष (बीटेक) 

-आशीष रंजन पुत्र अवधेश कुमार चौधरी निवासी ग्राम शादीपुर पोस्ट तिलहर जिला नालन्दा बिहार राज्य उम्र 25 वर्ष (विद्यार्थी) (बीएसई)

-अभिषेक कुमार पुत्र सीताराम पाण्डेय निवासी ग्राम गाफाकला पोस्त जानी विधा थाना बोधगया जिला गया, बिहार राज्य उम्र करीब 35 वर्ष ।

वांछित अभियुक्त

 -रोहित कुमार निवासी- पटना, बिहार (दलाल)

-योगेंद्र कुमार निवासी- जनपद गया, बिहार

- शिव कुमार निवासी- जहानाबाद, बिहार

यह भी पढ़ें: Crime News: रॉक फॉस्फेट अनुदान घोटाले में फरार आरोपी राजकुमार मित्तल को ईओडब्ल्यू ने ग्रेटर नोएडा से दबोचा

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:दो शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, लूट के 49 हजार रुपये बरामद

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: कैंसर पीड़ित पिता के घर का पल भर में बुझ गया चिराग, सड़के हादसे में बेटे-बेटी की मौत

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment