Advertisment

Lucknow Crime: कैंसर पीड़ित पिता के घर का पल भर में बुझ गया चिराग, सड़के हादसे में बेटे-बेटी की मौत

लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में मंगलवार सुबह रिंग रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से भाई-बहन की मौत हो गई। मृतक 23 वर्षीय श्वेता बी-फार्मा की छात्रा थी और 21 वर्षीय अतुल पिता के कारोबार में हाथ बंटाता था।

author-image
Shishir Patel
Thakurganj

मृतक भाई-बहन की फाइल फोटो, घर के बाहर बैठी गमजदा महिलाएं।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी की राजधानी में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। ठाकुरगंज क्षेत्र के रिंग रोड पर हुए हादसे में भाई-बहन की मौत से कैंसर से जूझ रहे पिता और मां के अरमान एक पल में चकनाचूर हो गए। दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

सुबह टहलने गई बहन को बाइक से लेने पहुंचा था भाई 

ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि न्यू हैदरगंज निवासी प्रॉपर्टी डीलर सतीश कैंसर से लड़ रहे हैं। पत्नी सुनीता गृहिणी हैं। उनकी 23 वर्षीय बेटी श्वेता बी-फार्मा की छात्रा थी और 21 वर्षीय बेटा अतुल हाईस्कूल के बाद पिता के कारोबार में हाथ बंटाता था। मंगलवार तड़के श्वेता रोज की तरह कैम्पवेल रोड पर टहलने गई थी। कुछ देर बाद अतुल उसे लेने बाइक से पहुंचा।

रिंग रोड पर संजय होटल के पास हुआ हादसा 

दोनों घर लौट रहे थे कि रिंग रोड पर संजय होटल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।मूल रूप से मलिहाबाद के रहने वाले सतीश इस समय अपनी ससुराल न्यू हैदरगंज में परिवार के साथ रहते थे। 

दो जवान जिंदगियों के जाने से मुहल्ले में छाया मातम

हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। कैंसर से जूझ रहे सतीश अपने बच्चों का नाम लेकर रोते रहे। पड़ोसी और रिश्तेदार गमजदा परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। ठाकुरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले के लिए गहरे दुख का सबब बन गया। दो जवान जिंदगियों के यूं चले जाने से सभी की आंखें नम हो गईं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी में चार सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रघुवीर लाल बने कानपुर पुलिस आयुक्त

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश यादव ने बताया PDA का नया मतलब, आप भी जान लीजिए

यह भी पढ़ें: UP News : मंत्री अनिल राजभर के स्‍वागत को लेकर भाजपा के दो गुटों में जमकर जूतम-पैजार

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment