/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/chain-snatching-2025-10-07-15-37-06.jpg)
चेन स्नैचिंग का खुलासा करते डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में चेन स्नैचिंग की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए गोमतीनगर पुलिस ने दो शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट के 49,000 रुपये नकद और दो गले हुए सोने के टुकड़े बरामद किए गए। पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश में जुटी थी अब जाकर सफलता हाथ लगी।
28 सितंबर और 6 अक्टूबर को इनके द्वारा की गई थी चेन स्नैचिंग
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 अक्तूबर को डॉ. सौम्येन्द्र विक्रम सिंह की चेन छीनने और 28 सितंबर को हीरालाल यादव की चेन स्नैचिंग की घटनाओं में ये आरोपी शामिल थे। दोनों ही मामलों में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमे दर्ज किए गए थे। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आजा दोनों आरोपियों को दयाल चौराहा, गोमतीनगर से गिरफ्तार कर लिया।
राजधानी में चेन स्नैचिंग की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए गोमतीनगर पुलिस ने दो शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया। pic.twitter.com/gZlo0mNtbj
— shishir patel (@shishir16958231) October 7, 2025
इनके कब्जे से गला हुआ सोना भी पुलिस किया बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मजहर (27 वर्ष) निवासी सनराइज हॉस्पिटल, हरदोई रोड, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ। कब्जे से 5 ग्राम गला हुआ सोना और 24,000 रुपये नकद बरामद, फैसल (26 वर्ष) निवासी बजीरबाग झरियन तालाब, थाना सआदतगंज, लखनऊ के रूप में हुई, इनके कब्जे से 5 ग्राम गला हुआ सोना और 25,000 रुपये नकद बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से इनके गिरोह में शामिल और अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जा रही है।
चिनहट पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, असलहा बरामद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/chinhat-police-team-2025-10-07-15-40-50.jpg)
राजधानी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। चिनहट थाना पुलिस टीम ने एक लंबे समय से फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त अभय प्रताप सिंह उर्फ ‘अभय माफिया’ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और मैगजीन (.32 बोर) बरामद की। डीसीपी ने बताया कि 1 अक्तूबर को चिनहट थाने में शैलेंद्र वर्मा निवासी सीबीसीआईडी कॉलोनी विकल्प खंड गोमतीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विपक्षी पक्ष के कई लोग असलहे से लैस होकर फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस मामले में आशुतोष मिश्रा, सत्यम, उत्कर्ष मिश्रा, अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय माफिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
लखनऊ के चिनहट थाना पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी बदमाश अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय माफिया को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद की गई। pic.twitter.com/jmOOFK4YdK
— shishir patel (@shishir16958231) October 7, 2025
दो आरोपी को पुलिस पहले भेज चुकी है जेल
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सत्यम और उत्कर्ष को 2 अक्तूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, मुख्य आरोपी अभय प्रताप सिंह (24 वर्ष) फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।गठित टीम ने 7 अक्तूबर को गोमतीनगर विस्तार स्थित बेतवा अपार्टमेंट में उसके किराए के मकान से अभय को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से देशी पिस्टल, दो कारतूस और मैगजीन बरामद की गई।
यह भी पढ़ें: यूपी में चार सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रघुवीर लाल बने कानपुर पुलिस आयुक्त
यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश यादव ने बताया PDA का नया मतलब, आप भी जान लीजिए
यह भी पढ़ें: UP News : मंत्री अनिल राजभर के स्वागत को लेकर भाजपा के दो गुटों में जमकर जूतम-पैजार