Advertisment

Crime News:बेटियों से गलत हरकत करने वाले पिता की बेटे ने की हत्या, जानिये पूरा मामला

भरतपुर में दो नाबालिग बेटियों से गलत हरकत करने वाले पिता की बेटे ने ताऊ के बेटे संग मिलकर हत्या कर दी। मथुरा के कोसीकलां में विवाद के दौरान तलवार से वार किया गया। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

author-image
Shishir Patel
Bharatpur murder case

कोसीकलां में अधेड़ की हत्या के बाद मौके पर जमा भीड़।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  यूपी के मथुरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक पिता पिछले कई वर्षों से अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ गलत व्यवहार कर रहा था। जब यह बात बेटियों ने अपने भाई को बताई, तो उसने बहनों को बचाने के लिए उन्हें राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग कस्बे से मथुरा के कोसीकलां स्थित ताऊ के घर पहुंचा दिया।लेकिन रविवार को पिता वहां पहुंच गया और जबरन बेटियों को साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान हुए विवाद में बेटे और उसके ताऊ के बेटे ने मिलकर पिता पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

बेटियों के साथ बरसों से कर रहा था गलत हरकतें

पुलिस के अनुसार, मृतक 55 वर्षीय व्यक्ति किसान था और उसकी पत्नी की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी थी। घर में 16 वर्षीय बेटा और 13 व 15 साल की दो बेटियां थीं।बताया जा रहा है कि पिता लंबे समय से बेटियों के साथ अनुचित व्यवहार करता था। बेटियों ने जब यह बात अपने भाई को बताई, तो वह बेहद आक्रोशित हो गया। विवाद के बाद वह बहनों को लेकर मथुरा के कोसीकलां स्थित अपने ताऊ के घर चला गया।

रविवार को हुआ टकराव, मौके पर खत्म हुई रिश्ते की डोर

राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग कस्बे से रविवार दोपहर पिता कोसीकलां पहुंचा और बेटियों को जबरन अपने साथ ले जाने लगा। बेटा और ताऊ का बेटा बीच में आए तो कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान तलवार और तमंचे की बट से हुए हमले में पिता की मौत हो गई।घटना के बाद दोनों किशोरों ने खुद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया।

घर में तनाव, पहले भी हो चुका था विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक शराब पीने का आदी था और अक्सर परिवार से मारपीट करता था। बेटियों से जुड़े आपत्तिजनक कृत्यों की जानकारी पहले भी परिवार में सामने आ चुकी थी, जिसके चलते बेटे ने दो माह पूर्व उस पर हमला भी किया था। उस समय मामला डीग कोतवाली में दर्ज हुआ था।

Advertisment

एक और सनसनीखेज खुलासा, पत्नी की मौत पर भी शक

पुलिस के अनुसार, यह भी आरोप सामने आया है कि मृतक ने करीब एक वर्ष पहले बीमा का लाभ पाने के लिए अपनी पत्नी की हत्या की थी। उस मामले की फाइल भी अब दोबारा खोली जा रही है।

पुलिस जांच जारी, बेटियों के बयान दर्ज

भरतपुर ग्रामीण एसपी सुरेशचंद्र रावत के अनुसार बेटियों से पूछताछ में पिता की हरकतों की पुष्टि हुई है। दोनों नाबालिग बालक जो हत्या में शामिल हैं ने भी स्वीकार किया है कि वे लंबे समय से पिता के व्यवहार से परेशान थे। रावत ने कहा घटना बेहद संवेदनशील है। दोनों नाबालिगों को कानून के दायरे में रखते हुए बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। मामले की सभी परिस्थितियों की गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बंद मकान में चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार, 1 लाख नकद व चांदी के जेवर बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: डीजीपी राजीव कृष्णा ने किया नैमिषधाम का निरीक्षण, दिए मिशन शक्ति को और प्रभावी बनाने के निर्देश

यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का बड़ा आरोप, खाद के गोरखधंधे में भाजपा के लोग शामिल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment