Advertisment

Crime News: सीतापुर जेल से जल्द रिहा होंगे सपा नेता आजम खां, समर्थकों में उत्साह

आजम खां को 23 माह बाद हाईकोर्ट से राहत मिलने पर सीतापुर जेल से रिहाई मिल रही है। जेल के बाहर भारी संख्या में समर्थक और सपा नेता जुटे, सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए। 104 मामलों में से कई में फैसला हो चुका है और 72 मामलों में रिहाई के परवाने जारी हो गए हैं।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Azam Khan Release

सपा नेता आजम खां

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खां की रिहाई को लेकर मंगलवार का दिन सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद आज़म खां की सीतापुर जिला जेल से जल्द रिहाई तय मानी जा रही है। उनकी रिहाई को लेकर जेल परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

कार्यकर्ताओं को जेल से रखा गया है दूर 

आजम खां की रिहाई की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता जिला जेल के बाहर जमा हो गए। समर्थकों के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म भी सीतापुर पहुंचे हैं। हालांकि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग कर दी और कार्यकर्ताओं को जेल गेट से दूर कर दिया।

23 माह से सीतापुर जेल में बंद है आजम खां 

सपा नेता आज़म खां पिछले 23 माह से सीतापुर जेल में बंद है। उनके खिलाफ कुल 104 मामले दर्ज हुए थे, जिनमें अब तक 12 मामलों में अदालतें फैसला सुना चुकी हैं। इनमें पाँच मामलों में उन्हें सजा और सात में बरी किया गया है। मौजूदा समय में 59 मामले सेशन कोर्ट और 19 मामले मजिस्ट्रेट कोर्ट में विचाराधीन हैं।

आजम खां को भी हाईकोर्ट से राहत मिली

आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म को अक्टूबर 2023 में दो जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेजा गया था। बाद में तजीन फातिमा आठ माह और अब्दुल्ला 17 माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आ गए। अब 23 माह बाद खुद आजम खां को भी हाईकोर्ट से राहत मिली है।

Advertisment

72 मामलों में रिहाई के परवाने जारी किए जा चुके

उनकी रिहाई से पहले 72 मामलों में रिहाई के परवाने जारी किए जा चुके हैं। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें आगामी एक अक्तूबर को व्यक्तिगत रूप से तलब भी किया है। वकील फरहान खां के अनुसार अब कोई कानूनी अड़चन नहीं बची है और आज़म खां मंगलवार को जेल से बाहर आ जाएंगे।

अखिलेश जी करते है मदद : अब्दुल्ला 

इस बीच अब्दुल्ला आजम ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमेशा उनके परिवार का साथ दिया है। उन्होंने कहा, अखिलेश जी मदद करते हैं, लेकिन कभी दिखावा नहीं करते।

आजम का जेल का सफरनामा

- फरवरी, 2020 में गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले रामपुर जेल भेजे गए

- सुरक्षा कारणों के चलते सीतापुर जेल शिफ्ट किए गए

- मई, 2022 में जमानत पर बाहर आए

- एक अन्‍य मामले में सजा होने के बाद अक्टूबर, 2023 को आजम ने सरेंडर किया

Advertisment

- पहले रामपुर जेल भेजा गया, फिर सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया

सीतापुर पहुंची सपा सांसद रुचि वीरा 

सीतापुर-सीतापुर पहुंचीं सपा सांसद रुचि वीरा का बयान, सपा कार्यकर्ता परेशान किए जा रहे हैं। आजम खान राजनीति का शिकार हुए थे, जिसके चलते वह अभी तक जेल में बंद हैं। आजम सपा के लिए एक मजबूत स्तंभ हैं, आजम समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे।

कुछ देर में जेल से बाहर आ जाएंगे आजम खां 

सीतापुर-आजम का जेल के बाहर आने का रास्ता साफ, रामपुर कोर्ट में जुर्माना जमा, जेल भेजी गई मेल ,कुछ देर में रिहा होंगे आजम खान, 3-3 हजार के दो जुर्माने कोर्ट में हुए जमा।

यह भी पढ़ें: Crime News: नगराम थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर का सफल खुलासा, मृतक की पत्नी और मामा सहित 3 गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्‍यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्‍फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा

यह भी पढ़ें: Crime News: एडीजी डा. रामकृष्ण स्वर्णकार ने किया 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का निरीक्षण, जवानों से संवाद कर दिए दिशा-निर्देश

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment