/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/azam-khan-release-2025-09-23-08-10-19.jpg)
सपा नेता आजम खां
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खां की रिहाई को लेकर मंगलवार का दिन सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद आज़म खां की सीतापुर जिला जेल से जल्द रिहाई तय मानी जा रही है। उनकी रिहाई को लेकर जेल परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
कार्यकर्ताओं को जेल से रखा गया है दूर
आजम खां की रिहाई की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता जिला जेल के बाहर जमा हो गए। समर्थकों के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म भी सीतापुर पहुंचे हैं। हालांकि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग कर दी और कार्यकर्ताओं को जेल गेट से दूर कर दिया।
23 माह से सीतापुर जेल में बंद है आजम खां
सपा नेता आज़म खां पिछले 23 माह से सीतापुर जेल में बंद है। उनके खिलाफ कुल 104 मामले दर्ज हुए थे, जिनमें अब तक 12 मामलों में अदालतें फैसला सुना चुकी हैं। इनमें पाँच मामलों में उन्हें सजा और सात में बरी किया गया है। मौजूदा समय में 59 मामले सेशन कोर्ट और 19 मामले मजिस्ट्रेट कोर्ट में विचाराधीन हैं।
आजम खां को भी हाईकोर्ट से राहत मिली
आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म को अक्टूबर 2023 में दो जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेजा गया था। बाद में तजीन फातिमा आठ माह और अब्दुल्ला 17 माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आ गए। अब 23 माह बाद खुद आजम खां को भी हाईकोर्ट से राहत मिली है।
72 मामलों में रिहाई के परवाने जारी किए जा चुके
उनकी रिहाई से पहले 72 मामलों में रिहाई के परवाने जारी किए जा चुके हैं। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें आगामी एक अक्तूबर को व्यक्तिगत रूप से तलब भी किया है। वकील फरहान खां के अनुसार अब कोई कानूनी अड़चन नहीं बची है और आज़म खां मंगलवार को जेल से बाहर आ जाएंगे।
अखिलेश जी करते है मदद : अब्दुल्ला
इस बीच अब्दुल्ला आजम ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमेशा उनके परिवार का साथ दिया है। उन्होंने कहा, अखिलेश जी मदद करते हैं, लेकिन कभी दिखावा नहीं करते।
आजम का जेल का सफरनामा
- फरवरी, 2020 में गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले रामपुर जेल भेजे गए
- सुरक्षा कारणों के चलते सीतापुर जेल शिफ्ट किए गए
- मई, 2022 में जमानत पर बाहर आए
- एक अन्य मामले में सजा होने के बाद अक्टूबर, 2023 को आजम ने सरेंडर किया
- पहले रामपुर जेल भेजा गया, फिर सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया
यह भी पढ़ें: प्यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा