/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/lucknow-2025-09-24-16-10-31.jpg)
कार्तिकेय का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के विपुलखंड में मंगलवार की रात 25 वर्षीय कार्तिकेय वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कार्तिकेय खाना खाने के बाद अपने कमरे में गया और वहीँ उसने आत्महत्या कर ली। वह IAS परीक्षा की तैयारी कर रहा था और परिवार के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था।कार्तिकेय वर्मा सपा विधायक के साले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हर रोज की तरह भोजन करके अपने कमरे में चला गया सोने
परिवार ने पुलिस को बताया कि घर में उसकी मां नीलम वर्मा, नानी और दो नौकर मौजूद थे। हर रोज की तरह रात में खाना खाने के बाद कार्तिकेय अपने कमरे में चला गया। उनका पालतू कुत्ता भी अक्सर उसके साथ रहता था, लेकिन उस रात कार्तिकेय ने उसे कमरे में नहीं बुलाया।
लखनऊ के विपुलखंड में सपा विधायक कावेंद्र चौधरी के साले, 25 वर्षीय कार्तिकेय वर्मा ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी देते डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित। pic.twitter.com/gRXcdi7tla
— shishir patel (@shishir16958231) September 24, 2025
आज सुबह जब नौकर सफाई करने गया तब फंदे से लटका मिला
बुधवार की सुबह नौकर रामपाल कमरे की सफाई करने गया तो उसने देखा कि कार्तिकेय फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। तुरंत उसने परिजनों को सूचना दी।रिटायर्ड डीआईजी देवेंद्र चौधरी, जो मृतक के रिश्तेदार हैं, ने बताया कि कार्तिकेय पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव का सामना कर रहा था। परिवार की ओर से तुरंत उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार्तिकेय के बहन की शादी विधायक कावेंद्र चौधरी से हुई है
परिवार के अनुसार, कार्तिकेय का परिवार में कोई आर्थिक या पारिवारिक विवाद नहीं था। उन्होंने कंप्यूटर और वकालत की पढ़ाई भी की थी। इस समय वह अंबेडकर नगर में एक होटल का व्यवसाय संभाल रहा था।कार्तिकेय की बहन की शादी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के बेटे कावेंद्र चौधरी से हुई है। कावेंद्र चौधरी बस्ती के कप्तानगंज विधानसभा से विधायक हैं और गोमती नगर के विपुलखंड में निवास करते हैं।
++++
लखनऊ में पुलिसकर्मियों की 4 अक्टूबर तक छुट्टियां रद्द
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने नवरात्र और दशहरा के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की 4 अक्टूबर तक की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। असाधारण परिस्थितियों में, पुलिसकर्मियों को अपने वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति लेकर छुट्टी दी जा सकेगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) बबलू कुमार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शारदीय नवरात्र और विजयादशमी के त्योहारों के मद्देनजर जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक छुट्टी नहीं दी जाएगी। केवल आपातकालीन या विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी। ऐसी परिस्थितियों में भी मातहतों को वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करना होगा और उनकी अनुमति आवश्यक है।
++++++
चार शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, सोने की चेन व चार बाइक बरामद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/police-2025-09-24-19-33-59.jpg)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में लगातार हो रही चेन स्नैचिंग घटनाओं का खुलासा करते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस व सर्विलांस सेल दक्षिणी की संयुक्त टीम ने सोमवार को चार शातिर बदमाशों को दबोच लिया। इनके कब्जे से चार बाइक, चार सोने की चेन व अन्य सामान बरामद किया गया है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान वसीर अली (19), सुमित सिंह (20), अरमान गिरी (20) और सुधीर कुमार (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये सभी बीते कई महीनों से लखनऊ के विभिन्न इलाकों में महिलाओं को निशाना बना रहे थे।
पहचान छिपाने के लिए वे मोटरसाइकिलों के नंबर प्लेट बदल देते थे
लखनऊ पुलिस ने चेन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा, जानकारी देते डीसीपी दक्षिणी। pic.twitter.com/BUtVpoodxb
— shishir patel (@shishir16958231) September 24, 2025
इनके खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी, पीजीआई और कृष्णानगर थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह की गिरफ्तारी से भागीरथी एन्क्लेव, संतुष्टि एन्क्लेव, गोमती एन्क्लेव और वीवीआईपी रोड पर हुई घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है।पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए वे मोटरसाइकिलों के नंबर प्लेट और चेसिस नंबर तक बदल देते थे। पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Crime Story: एक पल में सब कुछ खत्म, चंदे से खरीदी कार ने ले ली चार दोस्तों की जान
यह भी पढ़ें: Crime News:10 रुपये से शुरू हुआ गेम, लाखों जीतने का लालच, खाते से उड़ गए हजारों रुपये