/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/police-2025-09-24-15-23-36.jpg)
सड़क हादसे में युवक की मौत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में सड़क सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। बीती रात और आज की सुबह शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुई घटनाओं ने लोगों में डर और आशंका पैदा कर दी है। कैंट इलाके में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक युवक की जान चली गई, वहीं मड़ियांव में फ्लाईओवर के नीचे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
थाना कैंट क्षेत्र में सड़क दुर्घटना
बीती रात लगभग 2 बजे, चारबाग से आलमबाग आ रहे मुकेश कुमार पांडेय अपनी मोटरसाइकिल पर थे, तभी जदुनाथ चौराहा के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मुकेश को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वाहन और चालक की पहचान के लिए मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना मड़ियांव में अज्ञात व्यक्ति का शव
आज भिठौली जामा मस्जिद के पास फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई गई है। क्षेत्रीय लोगों और निवासियों से पहचान की कोशिश की गई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो थाना मड़ियांव, कमिश्नरेट लखनऊ पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: Crime Story: एक पल में सब कुछ खत्म, चंदे से खरीदी कार ने ले ली चार दोस्तों की जान
यह भी पढ़ें: Crime News:10 रुपये से शुरू हुआ गेम, लाखों जीतने का लालच, खाते से उड़ गए हजारों रुपये
यह भी पढ़ें: Crime News:गाजीपुर थाना क्षेत्र में मकान से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी