/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/bbau-2025-07-10-17-03-47.jpg)
Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Lucknow
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) लखनऊ की ओर से अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के छात्रों के लिए विशेष परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षाएं 17 जुलाई से 25 जुलाई 2025 के बीच दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है जो किसी विषय में अनुत्तीर्ण हो गए हैं या अपनी ग्रेडिंग में सुधार करना चाहते हैं। विश्वविद्यालय की फाउंडेशन कोर्स सेल (MPDC) और परीक्षा अनुभाग की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इन पाठ्यक्रमों की होंगी परीक्षाएं
विशेष परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। MPDC, AEC (एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स), VAC (वैल्यू एडेड कोर्स) और AECC (अनिवार्य एन्हांसमेंट कोर्स) की परीक्षाएं 17 जुलाई को आयोजित होंगी। वहीं, CBCS पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 18 जुलाई को कराई जाएंगी, यदि कोई हों। परीक्षा कार्यक्रम संबंधित विभागों द्वारा तैयार किया जाएगा और संपूर्ण व्यवस्था विभागाध्यक्षों व संकायाध्यक्षों की निगरानी में की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई
सत्र 2024–25 के पंजीकृत छात्र 14 जुलाई 2025 तक SAMARTH पोर्टल पर लॉगिन कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही ABC (Academic Bank of Credits) पोर्टल पर पंजीकरण भी अनिवार्य किया गया है। बिना सत्यापन के फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एडमिट कार्ड 16 जुलाई से पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
MPDC छात्रों के लिए अलग व्यवस्था
ऐसे विद्यार्थी जो फाउंडेशन कोर्स (MPDC) से संबंधित किसी भी विषय में पास या सुधार परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें 11 जुलाई 2025 तक आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करना होगा। विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इच्छुक छात्रों की जानकारी नियत समय में MPDC को भेजें। यह संपूर्ण प्रक्रिया समन्वयक प्रो. नवीन कुमार अरोरा के मार्गदर्शन में होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा का पालन करें और विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in पर समय-समय पर अपडेट देखते रहें, जिससे किसी भी प्रकार की जानकारी छूट न जाए।
मुख्य तिथियां एक नजर में
- परीक्षा अवधि: 17 जुलाई – 29 जुलाई 2025
- फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2025
- एडमिट कार्ड उपलब्ध: 16 जुलाई 2025
- MPDC आवेदन की अंतिम तिथि: 11 जुलाई 2025
- परीक्षा समय: सुबह 10 से 1 बजे व दोपहर 2 से 5 बजे तक
- वेबसाइट: www.bbau.ac.in
यह भी पढ़ें- UP News : स्कूल विलय का मामला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ में नई याचिका दायर
यह भी पढ़ें- UP News : विलय के बाद खाली स्कूलों में खुलेंगी बालवाटिकाएं, 8800 एजुकेटर होंगे नियुक्त
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)