/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/operation-prahar-2025-09-15-21-35-24.jpg)
ग्राम गौरा में पुलिस का छापा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति-सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए लखनऊ पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना मोहनलालगंज पुलिस ने सोमवार को ऑपरेशन प्रहार के तहत व्यापक तलाशी और सत्यापन अभियान चलाया।
80 पुलिसकर्मियों की टीम ने ग्राम गौरा में विशेष कार्रवाई की
पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान की निगरानी पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल और अपर पुलिस उपायुक्त रल्लापल्ली बसंथ कुमार ने की। सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह के नेतृत्व में करीब 80 पुलिसकर्मियों की टीम ने ग्राम गौरा में विशेष कार्रवाई की।
पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल भी सीज की
इस दौरान पुलिस ने गांव के विभिन्न हिस्सों में सघन चेकिंग की। हिस्ट्रीशीटरों, हाल ही में जेल से छूटे अपराधियों, जिला बदर अपराधियों और असामाजिक तत्वों का सत्यापन किया गया। पुलिस ने शराब की दुकानों और संदिग्ध स्थानों पर भी निगरानी रखी। कार्रवाई के दौरान 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल भी सीज की।
मोहनलालगंज में ऑपरेशन प्रहार, छह संदिग्ध गिरफ्तार। pic.twitter.com/rT21pvunlo
— shishir patel (@shishir16958231) September 15, 2025
ऑपरेशन प्रहार जैसे अभियानों को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा : एसीपी
सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि अभियान का मकसद आपराधिक प्रवृत्ति पर रोक लगाना, अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ना और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना है। साथ ही, यह संदेश देना भी है कि पुलिस लगातार सक्रिय है और समाज में शांति बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।थाना मोहनलालगंज पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन प्रहार जैसे अभियानों को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा ताकि अपराधियों में खौफ पैदा हो और आम नागरिक निडर होकर अपना जीवनयापन कर सकें।
यह भी पढ़ें: Crime Story : निलंबन का खौफ नहीं, जेल की चिंता नहीं, बेलगाम होती खाकी, जानिये कैसे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)