Advertisment

यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष सुरक्षा प्लान तैयार,ड्रोन से होगी निगरानी , भंडारों के भोजन की भी होगी जांच

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के लिए विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर जैसे जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

author-image
Shishir Patel
Kanwar Yatra

कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी शुरू ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में आगामी कांवड़ यात्रा का सकुशल सम्पन्न कराने को लिए पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।चूंकि श्रावण मास के पवित्र अवसर पर हर साल लाखों कांवड़िए हरिद्वार से जल भरकर यूपी के विभिन्न जिलों से होते हुए शिवालयों तक पहुंचते हैं। इस साल यात्रा के सुचारु संचालन और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्लान और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी है। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

Advertisment

बिजनौर से शुरू होगा यूपी में प्रवेश

जानकारी के लिए बता दें कि हर साल हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों का उत्तर प्रदेश में पहला प्रवेश बिंदु बिजनौर जिला से होता है। हर साल यहां से लाखों श्रद्धालु यूपी में दाखिल होते हैं, जिससे सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से यह क्षेत्र संवेदनशील माना गया है। इसीलिए पुलिस मुख्यालय से यहां के कप्तान को विशेष निर्देश जारी किया गया है। इसी क्रम में भीड़ से निपटने के लिए अलग से पुलिस द्वारा इंतजाम किया जा रहा है। कांवरियों के मार्ग में भारी वाहन न आ जा सके। इसके लिए अलग से प्लान तैयार किया गया है। साथ ही कांवड़ यात्रा की निगरानी के लिए हेल्प डेस्क और निगरानी टीम का गठन किया जा रहा है।

पश्चिम के प्रमुख धार्मिक स्थल बनेंगे फोकस पॉइंट

Advertisment

पुलिस के मुताबिक मेरठ का प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर, गाजियाबाद का दूधेश्वरनाथ मंदिर और अन्य शिवालय इस यात्रा में प्रमुख पड़ाव होते हैं। इन स्थलों पर पूरे सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं, इसलिए यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, स्वास्थ्य शिविर और जलपान केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्ग मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों से होकर गुजरते हैं। इन मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने यातायात, स्वास्थ्य सेवाओं और शिविरों की विशेष व्यवस्था की है। गाजियाबाद ने कांवड़ यात्रा के लिए बकायदा यातायात प्लान भी जारी कर दिया है।

कांवड़ यात्रा में खाद्य गुणवत्ता पर होगी सख्त निगरानी

 कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अब विशेष निगरानी में रहेगी। यात्रा मार्गों पर स्थित दुकानों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए जा रहे भंडारों पर भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की नजर रहेगी। खराब गुणवत्ता पाए जाने पर संबंधित स्टॉल या पंडाल को तत्काल हटवा दिया जाएगा।आयुक्त राजेश कुमार द्वारा सभी सहायक आयुक्तों और खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर दिन खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाएं और उनकी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को भेजी जाए।

Advertisment

 श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा

विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक सामाजिक या धार्मिक संगठनों के भंडारों में वितरित की जा रही खाद्य सामग्री की जांच अनिवार्य होगी। अगर कोई खाद्य पदार्थ मानकों पर खरा नहीं उतरता है, तो संबंधित पंडाल को तुरंत हटाया जाएगा।व्यवसायिक उद्देश्य से लगाए गए खाद्य स्टॉल्स का भी भौतिक सत्यापन किया जाएगा। अनियमितता पाए जाने पर खाद्य सामग्री नष्ट करवाई जाएगी और स्टॉल को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।एफएसडीए ने साफ किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू, बंद रहेगी मांस व अंडे की दुकानें 

Advertisment

हर साल सावन मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा इस बार 11 जुलाई से शुरू होगी। इसमें भक्त गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। इसी को देखते हुए आयुक्त ने निर्देश दिया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी मांस व अंडा की दुकानें नहीं खुलेंगी। यदि किसी भी स्थान पर दुकान खुलने की शिकायत सही पाई गई तो संबंधित इलाके के निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही यह भी कहा गया कि कांवड़ यात्रा वाले मार्ग में ऐसी कोई दुकान न मिले जहां पर बाहर कुछ और लिखा हो और अंदर कुछ और मिलता हो।

यह भी पढ़े : मोहर्रम पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, कर्बला क्षेत्र में भारी भीड़ की आशंका

यह भी पढ़ें: Crime News: छत्तीसगढ़ के चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड का फरार शूटर 'गुरुजी' वाराणसी से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP News: सावधान! कहीं आपका दूधवाला भी तो थूककर नहीं दे रहा दूध?

यह भी पढ़ें: Crime News: मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनुराग तिवारी का शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम, हर आंख हो गई नम, गली में पसर गया सन्नाटा

यह भी पढ़ें: Crime News: शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण और बेटी से अनैतिक हरकत करने वाला गिरफ्तार

news Police
Advertisment
Advertisment