Advertisment

रक्षाबंधन पर लखनऊ में विशेष ट्रैफिक प्लान जारी: डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने 9 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। चारबाग, अमीनाबाद और हजरतगंज जैसे व्यस्त क्षेत्रों में डायवर्जन और वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

author-image
Shishir Patel
Raksha Bandhan 2025

लखनऊ में रक्षाबंधन पर खास ट्रैफिक प्लान लागू

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रक्षाबंधन पर राजधानी की सड़कों पर भीड़ और वाहन दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। नागरिकों की सुरक्षित और सुविधाजनक आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा, जबकि अलग-अलग जोन में निर्धारित पार्किंग स्थल भी तय किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और महिला सुरक्षा के लिए पिंक पेट्रोल की तैनाती की गई है।

इन मार्गो पर रहेगा डायवर्जन 

1. चारबाग जाने वाले वाहन अलीगंज, सर्वोदय नगर, समतामूलक, 1090 चौराहा, लालबत्ती, करियप्पा होते हुए कैंट रोड का उपयोग करें।

2. अमीनाबाद जाने के लिए लाटूश रोड, बटलर रोड या कलेक्ट्रेट रोड का उपयोग करें।

Advertisment

3. हजरतगंज की ओर जाने के लिए सिकंदरबाग चौराहा से परिवर्तन चौक होते हुए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

यहां पर खड़ा कर सकते हैं अपना वाहन 

हजरतगंज जोन:

Advertisment

1. क्लार्क्स अवध होटल के सामने (हजरतगंज मुख्य बाजार)

2. संगीत नाटक अकादमी पार्किंग

3. महात्मा गांधी मार्ग मल्टीलेवल पार्किंग (MG Road)

Advertisment

4. विद्यांत कॉलेज के सामने ओपन पार्किंग

चौक/अमीनाबाद जोन

5. अमीनाबाद गांधी आश्रम पार्किंग

6. गुलाला घाट पार्किंग (चौक के पास)

7. टीला वाली मस्जिद के पास पार्किंग

8. राम आसरे पार्क के पास ओपन ग्राउंड पार्किंग

चारबाग/आलमबाग जोन

9. चारबाग रेलवे स्टेशन पार्किंग (नगर निगम के अंतर्गत)

10. आलमबाग बस अड्डा ओपन ग्राउंड पार्किंग

11. रेलवे रोड ओपन पार्किंग (कैंट रोड)

अलीगंज क्षेत्र

12. कपूरथला पार्किंग (निकट कपूरथला चौराहा)

13. समाज कल्याण निदेशालय के पास ओपन पार्किंग

14. भूतनाथ मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग (इंदिरा नगर)

गोमतीनगर क्षेत्र

15. विभूति खंड ओपन पार्किंग (Near Janeshwar Mishra Park)

16. फन रिपब्लिक मॉल के पास सार्वजनिक पार्किंग

17. रेलनगर पार्किंग – गोमती नगर स्टेशन के पास

विशेष मल्टीलेवल पार्किंग

18. कैसरबाग मल्टीलेवल पार्किंग (एमजी रोड के निकट)

19. अल्फा प्लाजा मल्टीलेवल पार्किंग (अलीगंज)

विशेष ट्रैफिक व्यवस्था

1.भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती।

2.महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक पेट्रोल और महिला पुलिस कर्मी विशेष रूप से सक्रिय रहेंगी।

3.इमरजेंसी सेवाएं (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) के लिए ट्रैफिक को तत्काल रास्ता देने की व्यवस्था।

ट्रैफिक पुलिस का नागरिकों से अनुरोध

ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों और निर्देशों का पालन करें, सड़क पर वाहन धीमी गति से चलाएं और धैर्य बनाए रखें। अनावश्यक रूप से भीड़ वाले क्षेत्रों में वाहन न ले जाएं । पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें तथा यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें ।रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस आप सभी को शुभकामनाएं देती है। सुरक्षित रहें, संयमित चलें।

यह भी पढ़ें- ‘कॉरपोरेट घरानों, पावर सेक्टर छोड़ो’ : निजीकरण के विरोध में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी 

यह भी पढ़ें- उपभोक्ता परिषद का बड़ा आरोप : निजीकरण मसौदे के हर पन्ने में छिपा घोटाला, CM से दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग

यह भी पढ़ें- UP में 25.04 लाख स्मार्ट मीटर बिना अनुमति प्रीपेड में बदले, नियामक आयोग पहुंचा मामला

news Lucknow
Advertisment
Advertisment