/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/mohammad-tauheed-2025-11-16-21-37-18.jpg)
दिल्ली में सम्मानित मो. तौहीद Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तैनात अंशकालिक हैंडबॉल प्रशिक्षक मो. तौहीद को चेतन चौहान राइजिंग स्टार अवार्ड समारोह में नवाजा गया। नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शनिवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रशिक्षक मो.तौहीद को यह सम्मान हैंडबॉल खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान, उच्च स्तरीय कोचिंग व राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को नई दिशा देने के लिए दिया गया। समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने संगीता चौहान की मौजूदगी में मो. तौहीद को सम्मानित किया गया।
तौहीद की उपलब्धि से यूपी गौरवान्वित
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस उपलब्धि पर अपने संदेश में कहा कि मोहम्मद तौहीद को यह पुरस्कार मिलना प्रदेश में हैंडबॉल के विकास के लिए एक मील का पत्थर है। उनके समर्पण, मेहनत और नेतृत्व ने न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित किया है, बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित किया है।
तौहीद को खेल जगत से मिली ढेरों शुभकामनाएं
इसके साथ खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी और लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डा.अतुल सिन्हा ने भी मो. तौहीद को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके अथक प्रयासों का प्रतीक हैं।
यह भी पढ़ें-टी-20 : केएसीसी ने सीवीसीएल को हराया, मो शरीफ बने मैन ऑफ द मैच
यह भी पढ़ें- Sports News : लखनऊ में पहली बार होगी अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग, बेटियां दिखाएंगी दमखम
यह भी पढ़ें- Sports News : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुकाबले शुरू, 800 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
यह भी पढ़ें- ताइक्वांडो : लखनऊ के खिलाड़ियों का दबदबा, पहले दिन जीते छह स्वर्ण समेत 19 पदक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us