Advertisment

Sports News : लक्ष्य बने शतरंज चैंपियन, नव्या टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी

लखनऊ के प्रतिभावान युवा खिलाड़ी लक्ष्य निगम ने चतुर्थ कृष्ण बलदेव महाना शतरंज ओपन टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जीत ली। 

author-image
Deepak Yadav
chess championship

कृष्ण बलदेव महाना शतरंज ओपन टूर्नामेंट Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के प्रतिभावान युवा खिलाड़ी लक्ष्य निगम ने चतुर्थ कृष्ण बलदेव महाना शतरंज ओपन टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जीत ली। चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट में लक्ष्य और राज्य कर विभाग के पवन बाथम दोनों ने सातवें व अंतिम राउंड के बाद समान 6-6 अंक हासिल किए लेकिन लक्ष्य को टाईब्रेक में श्रेष्ठता का लाभ मिला।अनरेटेड वर्ग में हिमांशु मिश्रा शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 5 अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ अनरेटेड खिलाड़ी रहे।

टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी बनीं नव्या

टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी लखनऊ की नव्या श्रीवास्तव बनी, जिन्होंने महिला वर्ग में 7 में से 7 अंक अपने नाम किए। इस किशोरी ने बेहतरीन रणनीति व आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और लखनऊ की उभरती हुई उदीयमान महिला शतरंज खिलाड़ी के रूप में उभरीं।

जूनियर वर्ग में दक्ष चैंपियन

जूनियर वर्ग में दक्ष अरोरा 7 में से सर्वाधिक 6.5 अंक लेकर चैंपियन बने। इस वर्ग में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा रही और छह खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। यह खिलाड़ी पुलकित वलेचा, अभिजय सिंह, अर्णव श्रीवास्तव, प्रणव शंकर अस्थाना, दिब्बायन चक्रवर्ती और कार्तिक अग्रवाल रहे। वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में मोहम्मद इरफान 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि सकीलुद्दीन, आरपी गुप्ता और जमाल 4-4 अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।

Sports News | chess tournament

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

Advertisment

यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्रालय के विधेयक से स्मार्ट प्रीपेड मीटर का मुद्दा गरमाया, पावर कॉरपोरेशन की मनमानी पर रोक लगाने की उठी मांग

Sports News chess tournament
Advertisment
Advertisment