Advertisment

Sports News : लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने दमदार प्रदर्शन से जीती ट्रॉफी, एक अंक से हारी पैराडाइज

सब जूनियर बालिका क्योरगी में वान्या प्रजापति, सूर्यांशी त्रिपाठी, साधवी गुप्ता, मिशिका मिश्रा, आरोही दुबे, सनाया अग्रहरि, इशिका सिंह, मिहिरा रस्तोगी, आशना राय, उर्वशी, तनिष्का सिंह, आराध्या, विशेष्ठा दुबे व अद्विका सिंह आनंद ने स्वर्ण पदक जीते।

author-image
Deepak Yadav
sports news

लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने दमदार प्रदर्शन से जीती विजेता ट्रॉफी Photograph: (YBN)

  • शिवानी कप सब जूनियर, कैडेट, जूनियर ओपन जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप
  • पैराडाइज ताइक्वांडो अकादमी को दूसरा व यश ताइक्वांडो अकादमी को तीसरा स्थान

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने शिवानी कप सब जूनियर, कैडेट, जूनियर ओपन जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में  दमदार प्रदर्शन से कुल 42 अंक के साथ विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप में पैराडाइज ताइक्वांडो अकादमी ने भी कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन एक अंक से पिछड़कर 41 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि यश ताइक्वांडो अकादमी को 28 अंकों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। 

बालिका क्योरगी की विजेता

सब जूनियर बालिका क्योरगी में वान्या प्रजापति, सूर्यांशी त्रिपाठी, साधवी गुप्ता, मिशिका मिश्रा, आरोही दुबे, सनाया अग्रहरि, इशिका सिंह, मिहिरा रस्तोगी, आशना राय, उर्वशी, तनिष्का सिंह, आराध्या, विशेष्ठा दुबे व अद्विका सिंह आनंद ने स्वर्ण पदक जीते।

पूमसे में इनको मिली स्वर्णिम सफलता

सब जूनियर बालक क्योरगी वर्ग में भावेश सिंह, अर्णव पाण्डेय, शैलेंद्र तिवारी, अविघ्न सिंह, राजवीर सिंह, देव मलिक व अथर्व कश्यप ने स्वर्णिम किक लगाई। कैडेट बालक क्योरगी में सिद्धार्थ कुमार ने स्वर्ण जीता। सब जूनियर पूमसे में कीर्ति पाल, कार्तिकेय कुमार सिंह, आर्य यादव, आर्यमान पोरवाल, केपी सिंह परिहार, सावनी राय, मानवी पाण्डेय, परी गौड़, अलंकृता पाण्डेय ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।

Advertisment

विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

समापन समारोह में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पांडये ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर शिवानी पब्लिक स्कूल शहीद पथ शाखा की प्रधानाचार्या  पुनीता मिश्रा और उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार व खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।

 Sports News | Taekwondo

यह भी पढ़ें- UP Politics : अखिलेश-आजम की मुलाकात पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तंज, कह दी ये बड़ी

यह भी पढ़ें- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस : शराब से ज्यादा घातक मोबाइल, मनोरोग विशेषज्ञ बोले- रील्स की लत युवाओं को बना रही मानसिक रोगी

Advertisment

यह भी पढ़ें- बसपा की ताकत देखकर उड़ी विरोधियों की नींद : मायावती बोलीं- विपक्ष की बेतुकी बयानबाजी पर चुप रहना ही बेहतर

Sports News
Advertisment
Advertisment