/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/inter-departmental-carrom-championship-2025-06-25-17-00-16.jpeg)
बाल निकुंज में प्रिंस और अदिति बने कैरम चैंपियन
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज स्थित शिव सहाय जी सभागार में बुधवार को बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस की अंतर्शाखीय कैरम चैंपियनशिप (सीनियर टीम-सी वर्ग) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-18 बालक और बालिका वर्ग के बीच अलग-अलग मुकाबले कराए गए।
प्रिंस ने अनुश को दी शिकस्त
बालक वर्ग में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी अलीगंज के छात्र प्रिंस सिंह ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए बाल निकुंज विद्यालय, अलीगंज के अनुश रावत को भारी अंतर से हराया। प्रिंस ने 290 अंक बनाए जबकि अनुश 110 अंकों पर सिमट गए। 180 अंकों के इस बड़े अंतर के साथ प्रिंस ने कैरम चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
अदिति ने बबली यादव को 20 अंकों से हराया
वहीं बालिका वर्ग में मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी अलीगंज की छात्रा अदिति बरनवाल ने बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज की बबली यादव को 210 बनाम 190 अंकों से हराकर करीबी अंतर से विजय हासिल की और कैरम चैंपियन बनने में सफलता प्राप्त की।
विजेताओं को किया सम्मानित
छह दिवसीय इस कैरम प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला और कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने सभी विजेताओं को स्वर्ण पदक, उपविजेताओं को रजत पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कुल 12 विजेताओं और 12 उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में खेल के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली।
यह भी पढ़ें :UP News: एसडीएम को थप्पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्या हो रहा?
यह भी पढ़ें :UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते
यह भी पढ़ें :UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!