/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/national-player-rani-singh-2025-09-04-18-06-56.jpeg)
रानी सिंह बनीं यूपी हैंडबॉल एसो. की वरिष्ठ उपाध्यक्ष Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ की राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी व सामाजिक कार्यकर्ता रानी सिंह को खेलकूद व सामाजिक कार्यो में किए गए योगदान को देखते हुए उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
महिला खिलाड़ियों को बढ़ेगा मनोबल
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को बताया कि रानी सिंह पूर्व की भांति हैंडबॉल की गतिविधियों के संचालन व खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में योगदान करती रहेंगी।
हैंडबॉल के विकास में रानी की भूमिका अहम
इस नियुक्ति पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने विश्वास जताया कि रानी सिंह के अनुभव का लाभ प्रदेश में हैंडबॉल खेल के विकास और महिला खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व और ज्यादा बढ़ाने में मिलेगा। वहीं एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने भी रानी सिंह को नियुक्ति के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट
Sports News | Rani Singh