/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/shivani-cup-2025-11-04-20-05-46.jpg)
शिवानी कप कराटे चैंपियनशिप Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के विभिन्न स्कूलों व क्लबों के कराटे खिलाड़ियों के लिए अपने हुनर को दिखाने का मौका 9 नवंबर को होने वाली चतुर्थ शिवानी कप कराटे चैंपियनशिप में मिलेगा। कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन चौक स्टेडियम में होगा।
184 पदक पर दांव पर
चैंपियनशिप के बारे में शिवानी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ सुधीर दुबे ने बताया कि एक दिवसीय इस चैंपियनशिप में 46 स्वर्ण, 46 रजत व 92 कांस्य सहित कुल 184 पदक पर दांव पर होंगे। चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर व कैडेट आयु वर्ग में काता के 12 सहित कुमिते के 34 भार वर्गों में स्पर्धाएं होंगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न. 7007692344 पर संपर्क कर सकते हैं।
Sports News | Karate championship
ताइक्वांडो में विश्वनाथ एकेडमी ने जीते 3 स्वर्ण सहित चार पदकलखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विश्वनाथ एकेडमी आशियाना के विद्यार्थियों ने लखनऊ के महाराजा अग्रसेन शिक्षण संस्थान मोतीनगर में 1 व 2 नवंबर, 2025 को आयोजित यूपी राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण, 1 रजत सहित 4 पदक अपने नाम करते हुए लखनऊ का परचम लहराया। प्रतियोगिता में लखनऊ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ऐश्वर्या श्री ने बालिका व्यक्तिगत पूमसे में, श्रेयस अतुल बृहद व प्रद्युम्न शुक्ला ने बालक व्यक्तिगत पूमसे में स्वर्ण पदक जीता जबकि शशांक सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया। ये सभी विद्यार्थी विश्वनाथ एकेडमी आशियाना में मास्टर अतुल यादव (मुख्य प्रशिक्षक-आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी, ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व राष्ट्रीय निर्णायक) व आकांक्षा विश्वकर्मा व की देखरेख में ताइक्वांडो का विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं। |
यह भी पढ़ें- Lucknow News : उबले सिंघाड़ों से कीजिए गुलाबी मौसम का स्वागत
यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : लखनऊ की धमाकेदार शुरुआत, दोहरी जीत से झांसी का दबदबा कायम
यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : वाराणसी, बस्ती, बरेली और कानपुर का जीत के साथ शानदार आगाज
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us