Advertisment

Sports News : विशाल भारती ने जीता डिजिटल डिटॉक्स रैपिड शतरंज टूर्नामेंट

Sports : शिक्षक विशाल भारती ने 5.5 अंकों के साथ डिजिटल डिटॉक्स रैपिड शतरंज टूर्नामेंट जीता। उन्होंने लखनऊ में आयोजित मुकाबले में शीर्ष खिलाड़ियों को हराकर खिताब अपने नाम किया।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
chess tournament lucknow

डिजिटल डिटॉक्स रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले बच्चे व अन्य Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।आजमगढ़ के शिक्षक विशाल भारती ने डिजिटल डिटॉक्स रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में सर्वाधिक 5.5 अंक हासिल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) की ओर से शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट में विशाल ने अपने से उच्च वरीय खिलाड़ी आरिफ अली, पवन बथम, केके खरे और आरव गर्ग को शिकस्त दी। 

सईद वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में विजेता

हालांकि उन्हें सईद अहमद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सईद अहमद वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में 5 अंकों के साथ विजेता बने। इस श्रेणी में 80 से अधिक उम्र के खिलाड़ी झांसी के आरके गुप्ता दूसरे और लखनऊ के केके खरे तीसरे स्थान पर रहे। इन दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने जज्बे से दूसरों को प्रेरित किया।

मो. इरफान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

वरिष्ठ नागरिक अनरेटेड श्रेणी में मो. इरफान 4 अंक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। दूसरी ओर अंडर-16 वर्ग में शुभ श्रीवास्तव ने 6.5 अंकों के साथ खिताबी जीत दर्ज की। जबकि आकर्षक सिंह 5.5 अंकों के साथ उपविजेता रहे। वहीं एसआर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ ने सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी जीती। इसके साथ कुंवर प्रशांत सिंह, प्रणव सिंह और अभ्युदय सिंह की तिकड़ी को सर्वश्रेष्ठ फैमिली ट्रॉफी का पुरस्कार दिया गया।

नेत्र विशेषज्ञ ने समझाया 20:20:20  नियम

समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विनीत साह ने पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने खिलाड़ियों को दृष्टि दोष से बचाव के लिए समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने की जरुरत बताई। उन्होंने कहा कि शतरंज खिलाड़ी लंबे समय तक ऑनलाइन अभ्यास और कंप्यूटर स्क्रीन के सामने समय बिताते हैं, जिससे आंखों की सेहत पर असर पड़ता है।

शतरंज खिलाड़ी के लिए कम स्क्रीन टाइम जरुरी

Advertisment

डॉ. साह ने आंखों के घुमावदार व्यायाम, पाल्मिंग और ध्यान के लिए सलाह दी। उन्होंने साथ में 20:20:20 नियम समझाया। यानि हर 20 मिनट पर, 20 फीट दूर की चीज को 20 सेकंड तक देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने वाले बच्चों को स्क्रीन टाइम कम करना चाहिए और ड्राई आई सिंड्रोम से बचने के लिए सतर्कता बरतनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें- प्रचंण गर्मी के बीच यूपी में बिजली की मांग ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतने मेगावाट की गई आपूर्ति

यह भी पढ़े- बिजली निजीकरण के खिलाफ आर-पार की तैयारी, टेंडर जारी होते ही 27 लाख कार्मिक करेंगे सांकेतिक हड़ताल

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो दिन बाद खुले अस्तपालों में उमड़ी मरीजों की भीड़, OPD खुलने से पहले काउंटरों पर लगी कतारें

यह भी पढ़ें- 20 साल की मेहनत रंग लाई : केंद्रीय बागवानी संस्थान ने आम की दो नई किस्में की ईजाद, जानें खासियत

यह भी पढ़ें UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल

Advertisment
Advertisment