/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/sharma-2025-07-12-21-30-28.jpg)
सुधीर शर्मा Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा को रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनावों में उपाध्यक्ष चुना गया है। पिछले साल 25 फरवरी 2024 को हुए इन चुनावों का परिणाम दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को सिकंदराबाद के हुसैन सागर लेक में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ तेलंगाना अकादमी के कार्यालय में घोषित किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर डब्लू बी श्रीनिवास (सीनियर एडवोकेट) ने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक गिरीश एस.फडनीस की मौजूदगी में चुनाव परिणाम घोषित किए गए।
बालाजी मरपाड़ा बने अध्यक्ष
रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साल 2024 से 2028 तक के चार साल के कार्यकाल के लिए हुए इन चुनावों में तमिलनाडु के बालाजी मरपाड़ा को अध्यक्ष चुना गया। जबकि महासचिव के पद पर पश्चिम बंगाल के सुभाशीष मुखर्जी ने जीत दर्ज की। वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर आसाम के चिरंजीत फुकन निर्वाचित हुए।
कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गए
इसके अलावा उपाध्यक्ष के पद पर सुधीर शर्मा, देवराज सिंह, मनिंदर कौर व सुरेश कुमार और संयुक्त सचिव के पद पर जसबीर सिंह गिल व मंजुनाथ एसबी जीते। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के पद पर इस्माइल बेग, जेनिल कृष्णन, स्मिता यादव, बजरंग लाल ठाकुर व तरुणिका प्रताप निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इन्होंने दी बधाई
सुधीर शर्मा के रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर रोइंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डा. दिनेश शर्मा (सांसद), संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी), अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए), खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व सचिव जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के सचिव मनीष कक्कड़, उत्तर प्रदेश तैराकी एसोसिएशन के निदेशक रविन कपूर, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बधाई दी।
sports news | Sudhir Sharma | Vice President | Rowing Federation of India