/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/sri-lanka-alumni-chapter-of-lucknow-university-formed-2025-07-02-13-54-27.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय के श्रीलंका एलुमनाई चैप्टर का गठन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने श्रीलंका एलुमनाई चैप्टर का गठन करके अपनी वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। चैप्टर के उद्घाटन के अवसर पर कोलंबो में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एकत्रित हुए। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने पूर्व छात्रों को संबोधित किया और उनका सम्मान किया।
नवाचार की संभावनाओं पर फोकस
इस कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय और उसके पूर्व छात्रों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में पूर्व छात्रों के नेटवर्क को अहम बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने में पूर्व छात्रों की भूमिका पर जोर दिया और उन्हें अपने अल्मा मेटर से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति ने पूर्व छात्रों के साथ श्रीलंका और वैश्विक स्तर पर उद्यमिता के अवसरों पर भी चर्चा की, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और विकास की संभावनाओं पर जोर दिया गया। उन्होंने पूर्व छात्रों को लखनऊ विश्वविद्यालय और श्रीलंकाई संस्थानों के बीच सहयोग और ज्ञान साझा करने के अवसरों को खोजने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीलंका एलुमनाई चैप्टर का गठन विश्वविद्यालय की अपने वैश्विक समुदाय के साथ जुड़ने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह अध्याय पूर्व छात्रों को नेटवर्क बनाने, अनुभव साझा करने और विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/lucknow-university-vice-chancellor-professor-alok-kumar-rai-2025-07-02-13-55-20.jpeg)
पूर्व छात्रों के लिए संवाद-सहयोग का मंच
कुलपति ने पूर्व छात्रों को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय अपने पूर्व छात्रों के साथ अपने संबंधों को जारी रखेगा और उन्हें जुड़े रहने के अवसर प्रदान करेगा। पूर्व छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय का श्रीलंका पूर्व छात्र अध्याय बनाने में विश्वविद्यालय की पहल की सराहना की और इसका सदस्य बनने और विश्वविद्यालय के मिशन में योगदान देने की अपनी उत्सुकता व्यक्त किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के श्रीलंका पूर्व छात्र अध्याय से भारत और श्रीलंका के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएंगे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/sri-lanka-alumni-chapter-formed-lucknow-university-2025-07-02-13-56-21.jpeg)
ईरिशा बनीं एलुमनाई चैप्टर संयोजक
यह एलुमनाई चैप्टर पूर्व छात्रों को अपने अल्मा मेटर से जुड़े रहने और इसके विकास में योगदान देने के अवसर भी प्रदान करेगा। कुलपति ने बताया कि श्रीलंका एलुमनाई चैप्टर का गठन लखनऊ विश्वविद्यालय की वैश्विक उपस्थिति में एक अहम कदम है, जिससे विश्वविद्यालय की वैश्विक उपस्थिति और प्रतिष्ठा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कुलपति ने लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा ईरिशा जय सिंहे को श्रीलंका एलुमनाई चैप्टर का संयोजक नामित किया।