Advertisment

राज्य शूटिंग प्रतियोगिता : लखनऊ के शूटरों ने सोने पर निशाना लगाकर रचा इतिहास, अवध राइफल ने जीते चार स्वर्ण समेत 15 पदक

यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 15 पदक हासिल कर अपना परचम लहराया। विगत सात वर्षों से लगातार लखनऊ की टीम स्वर्ण पदक जीतते आ रही है।

author-image
Deepak Yadav
State Shooting Competition

लखनऊ के शूटरों ने सोने पर निशाना लगाकर रचा इतिहास Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 15 पदक हासिल कर अपना परचम लहराया। विगत सात वर्षों से लगातार लखनऊ की टीम स्वर्ण पदक जीतते आ रही है। इसी क्रम में जयपुर में आयोजित 48वां यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में भी लखनऊ की शूटिंग टीम ने स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया। सभी शूटर अवध राइफल शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी हैं।

शॉटगन ट्रैप टीम ने जीता स्वर्ण 

लखनऊ की शॉटगन टीम ने ट्रैप स्पर्धा में 99 अंक का स्कोर बनाकर कानपुर की टीम को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं डबल ट्रैप स्पर्धा में लखनऊ की टीम ने रजत एवं कांस्य पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया है। अवध राइफल शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी कुनाल सेठ ने –35/50 में अंक जोड़े, विक्रम राय व विपुल सिंह ने 32–32 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक पर अपना अधिकार बरकरार रखा।

विगत सात वर्षों से पदक जीत रहे विक्रम राय 

अवध राइफल शूटिंग एकेडमी के संस्थापक विक्रम राय ने बताया कि वह खुद भी ट्रैप व डबल ट्रैप के खिलाड़ी हैं। विगत सात वर्षों से लगातार स्वर्ण व रजत पदक जीतते चले आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह नए खिलाड़ियों को  प्रशिक्षण देते हैं। 

शॉटगन डबल ट्रैप टीम ने जीता रजत व कांस्य पदक

टीम के खिलाड़ी यशराज सिंह, यशार्थ विनोद मिश्रा, रुद्रांश विनायक यादव, गर्वित पांडेय, शहनवाज हुसैन व जमाल असगर राणा ने अन्य टीमों को शिकस्त देते हुए रजत व कांस्य पदक पर जीत हासिल की। इसी क्रम में जूनियर वर्ग में गर्वित पांडेय ने जीता कांस्य पदक व सीनियर मास्टर वर्ग में ओवैस अहमद कुरैशी ने एकल स्पर्धा में 1 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक जीतकर अवध राइफल शूटिंग एकेडमी का मान बढ़ाया। विक्रम राय ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अभ्यास कर इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर प्री- नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है।

लखनऊ की टीम में शामिल खिलाड़ी

Advertisment

48वीं यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ से कुनाल सेठ, विक्रम राय, विपुल सिंह, जमाल असगर राणा, ओवैस अहमद कुरैशी, बलजीत सिंह, अनुभव कृष्ण गुप्ता, अनुभव अग्रवाल , अज़लान असगर, यशराज सिंह, रुद्रांश विनायक यादव, यशार्थ विनोद मिश्रा, गर्वित पांडेय, उमेश कुमार चौधरी, शहनवाज हुसैन आदि ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

Advertisment

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

Sports News | State Shooting Competition

Sports News
Advertisment
Advertisment