Advertisment

Crime News:रिश्वतखोरी के आरोप में राज्य कर अधिकारी निलंबित

गाजियाबाद की राज्य कर अधिकारी रेनू पांडेय पर रिश्वतखोरी के आरोप साबित होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

author-image
Shishir Patel
Tax Officer Suspended

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में तैनात राज्य कर अधिकारी रेनू पांडेय को रिश्वत लेने के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई के पीछे एक ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग सामने आई थी, जिसमें उनके खिलाफ ठोस सबूत मिले।

अधिकारी ने 3.5 लाख रुपये की घूस ली

सूत्रों के अनुसार, 24 जुलाई को मेसर्स बडी इंटरप्राइजेज, लखनऊ की एक गाड़ी (नं. UP-25 ET 2138) को चेकिंग के दौरान रोका गया था। आरोप है कि इस दौरान अधिकारी ने 3.5 लाख रुपये की घूस ली। शिकायत गाजियाबाद के अपर आयुक्त (ग्रेड-1) को दी गई, जिसमें फोन कॉल की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत की गई।जांच के बाद मामला प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए राज्य कर आयुक्त डॉ. नितिन बंसल ने रेनू पांडेय को निलंबित कर दिया।

नियमावली 1999 के नियम-7 के तहत विभागीय जांच भी शुरू

रेनू पांडेय के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम-7 के तहत विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। निलंबन की अवधि में उन्हें आजमगढ़, वाराणसी जोन द्वितीय से संबद्ध किया जाएगा। वहीं, जोन प्रथम वाराणसी के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Crime News: चिनहट पुलिस ने दहेज हत्या कांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

यह भी पढ़ें: Crime News: 50,000 के इनामी अभियुक्त शेखर मौर्या हत्याकांड का खुलासा, एसटीएफ ने 4 आरोपी दबोचे

news Lucknow
Advertisment
Advertisment