/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/shiv-sharma-arrested-2025-10-14-08-38-36.jpg)
इनामी शिव शर्मा गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लखनऊ के 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी शिव शर्मा को पटना सिटी (बिहार) से गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना विभूतिखंड, लखनऊ में दर्ज मुकदमें में वांछित था।एसटीएफ के अनुसार, आरोपी शिव शर्मा पुत्र स्व. नीरज शर्मा, निवासी सी-40, सेक्टर एफ, अलीगंज, लखनऊ, 30 अगस्त 2025 को टिंकल पिंक क्लब, गोमतीनगर में हुई दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद से फरार चल रहा था।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लखनऊ के 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी शिव शर्मा को पटना सिटी (बिहार) से गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/R65E68REEj
— shishir patel (@shishir16958231) October 14, 2025
गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ननिहाल में छिपा था
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने आरोपी के पटना में रिश्तेदार के घर छिपे होने की सूचना पर कार्रवाई की। प्रभारी अधिकारी प्रमेश कुमार शुक्ल (पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय) के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने गुप्त निगरानी करते हुए आरोपी को मेदांता अस्पताल, थाना कंकड़ बाग, पटना सिटी के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में शिव शर्मा ने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ननिहाल पटना सिटी में छिपा हुआ था।एसटीएफ ने अभियुक्त को लखनऊ लाकर थाना विभूतिखंड पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जहां से उसे अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई।
लखनऊ में 5.35 लाख के खाद्य पदार्थ सीज, दो क्विंटल मिठाई नष्ट
![]()
Lucknow Crime: दीपावली और भाईदूज पर्व को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया।सहायक आयुक्त (खाद्य) विजय प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से घी, खोया, दूध, पनीर, मिठाई, नमकीन, तेल, घी और रंगीन मिठाइयों के नमूने लिए गए। इस कार्रवाई के दौरान कई जगह खराब व अस्वस्थकर परिस्थितियों में रखे खाद्य पदार्थ मिले।अहमदपुर कमलापुर स्थित घी निर्माण इकाई और शिवरी काकोरी की सोनपापड़ी यूनिट से लगभग 2 क्विंटल खराब सोनपापड़ी (मूल्य 32,000) नष्ट कराई गई। मलिहाबाद में खोया से भरी पिकअप पकड़ी गई2816 लीटर सरसों का तेल (मूल्य 5,35,040) सीज किया गया।मलिहाबाद में खोया से भरी पिकअप पकड़ी गई। इंदिरा नगर स्थित भारत दूध डेरी एंड स्वीट से अस्वस्थकर परिस्थितियों में रखे 28 लीटर दूध (मूल्य 1,680) को नष्ट किया गया। कुल मिलाकर 5.35 लाख के खाद्य पदार्थ सीज किए गए और 33,680 मूल्य के खाद्य पदार्थ नष्ट कराए गए।इसी क्रम में सेक्टर 17 इंदिरा नगर मार्केट में वैन द्वारा 19 प्रकार के खाद्य पदार्थों की ऑन-द-स्पॉट जांच की गई तथा खाद्य कारोबारियों को जागरूक किया गया।निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर घंटे वाला कूल कॉर्नर (ठाकुरगंज), मोहम्मद जावेद मिष्ठान (हुसैनाबाद), ग्लोब कैफे (हुसैनाबाद) सहित आठ प्रतिष्ठानों को चेतावनी व सुधार नोटिस (Improvement Notice) जारी किया गया। |
यह भी पढ़ें: Crime News: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खुद को लगाई आग, सिविल अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें: Crime News: मीट कारोबार कंपनी पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/lucknow-food-safety-raid-2025-10-14-08-46-47.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)