Advertisment

ग्रेटर नोएडा ट्रेड शो में STF-ATS के बूथ बने आकर्षण का केंद्र

ग्रेटर नोएडा में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश पुलिस के स्टॉल पर ‘दंड से न्याय की ओर’ थीम के तहत पुलिस की आधुनिक कार्यप्रणाली प्रदर्शित की गई। STF, ATS, यूपी 112, SDRF, GRP और फायर विभाग की टीमों ने अपनी तकनीक और सेवाओं की जानकारी दी।

author-image
Shishir Patel
UP Police Stall

मोमेंटो भेंट करते हुए

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ग्रेटर नॉएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित हो रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में दूसरी बार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने प्रतिभाग किया। विभाग के स्टॉल दंड से न्याय की ओर थीम का समावेश देखने को मिला। इस मौके पर STF, ATS, यूपी 112 सहित विभिन्न एजेंसियों से अपनी सेवाओं से नागरिकों को अवगत कराया।

हथियारों को देखने के लिए युवाओं में दिखी आतुरता 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि उद्घाटन के बाद से ही पुलिस विभाग के स्टॉल पर भारी संख्या में नागरिकों विशेषकर उद्यमियों ने पहुंच कर योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। ATS और STF द्वारा प्रदर्शित आधुनिक हथियारों को देखने के लिए लोगों विशेषकर युवाओं में काफी आतुरता और उत्सुकता रही। 

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इन विभागों ने लिया हिस्सा 

मीडिया सेल प्रभारी करुणा शंकर सिंह ने बताया कि स्टॉल पर FSL, साइबर, यातायात, 1090, टेलीकॉम, SDRF, GRP और फायर विभाग ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कई मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के स्टाल का भ्रमण करके बहुत प्रशंसा की गई ।

Advertisment

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment