/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/west-bengal-2025-11-27-15-20-29.jpg)
चार आरोपी गिरफ्तार, चार ट्रैक्टर, चेसिस, कैंटर और मोबाइल फोन बरामद
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से किसानों के ट्रैक्टर चोरी कर उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामों पर बेचने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ यूपी एसटीएफ ने कर दिया है। गुरुवार को एसटीएफ टीम ने मुरादाबाद जिले के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन रोड के पास छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चार चोरी के ट्रैक्टर, एक कैंटर, ट्रैक्टर चेसिस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल में बैठा अली नाम का शातिर चोर
एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक गैंग हाईटेक तरीके से ट्रैक्टर चोरी कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बेच रहा है। जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल में बैठा अली नाम का शातिर चोर है, जो वहां से ट्रैक्टर चोरी कराता है और सहयोगियों के माध्यम से कैटर व कैन्टर में लादकर यूपी भेजता है।
हाकिमपुर स्टेशन के पास से चारों को पकड़ा
इसी बीच गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरादाबाद के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन के पास तालाब किनारे एक कैंटर से चोरी का ट्रैक्टर उतारा जा रहा है। सूचना पर भरोसा करते हुए एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ा। इनका नाम कासिम (निवासी चौधरनपुर, डिडौली, अमरोहा), शेरपाल (निवासी रूकनुद्दीन थाना नखास, संभल), मुस्तकीम (निवासी गौसपुर डिडौली, अमरोहा), जाने आलम (निवासी मिलक गौसपुर डिडौली, अमरोहा) है।
उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से करते थे ट्रैक्टर चोरी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर चोरी करता है। चोरी के ट्रैक्टर कैटर में लादकर मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, अमरोहा समेत यूपी के कई जिलों में लाकर बेचे जाते थे। वे चोरी की जानकारी और लोकेशन पश्चिम बंगाल में बैठे अली से प्राप्त करते थे, जो छिपकर पूरे नेटवर्क को संचालित करता है।
पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी एसटीएफ
एसटीएफ के अनुसार गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और ट्रैक्टर चोरी की पूरी श्रृंखला की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने ट्रैक्टर चोरी कर बेचे जा चुके हैं और इस अवैध नेटवर्क से किन-किन लोगों का संबंध है।एसटीएफ ने बरामद ट्रैक्टरों और कैंटर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)