Advertisment

एसटीएफ को बड़ी सफलता, पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी कर यूपी में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

यूपी एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल व उड़ीसा से ट्रैक्टर चोरी कर यूपी में बेचने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया। मुरादाबाद के पाकबाड़ा इलाके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चार ट्रैक्टर, चेसिस, कैंटर और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

author-image
Shishir Patel
West Bengal

चार आरोपी गिरफ्तार, चार ट्रैक्टर, चेसिस, कैंटर और मोबाइल फोन बरामद

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से किसानों के ट्रैक्टर चोरी कर उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामों पर बेचने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ यूपी एसटीएफ ने कर दिया है। गुरुवार को एसटीएफ टीम ने मुरादाबाद जिले के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन रोड के पास छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चार चोरी के ट्रैक्टर, एक कैंटर, ट्रैक्टर चेसिस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल में बैठा अली नाम का शातिर चोर

एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक गैंग हाईटेक तरीके से ट्रैक्टर चोरी कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बेच रहा है। जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल में बैठा अली नाम का शातिर चोर है, जो वहां से ट्रैक्टर चोरी कराता है और सहयोगियों के माध्यम से कैटर व कैन्टर में लादकर यूपी भेजता है।

हाकिमपुर स्टेशन के पास से चारों को पकड़ा 

इसी बीच गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरादाबाद के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन के पास तालाब किनारे एक कैंटर से चोरी का ट्रैक्टर उतारा जा रहा है। सूचना पर भरोसा करते हुए एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ा। इनका नाम कासिम (निवासी चौधरनपुर, डिडौली, अमरोहा), शेरपाल (निवासी रूकनुद्दीन थाना नखास, संभल), मुस्तकीम (निवासी गौसपुर डिडौली, अमरोहा), जाने आलम (निवासी मिलक गौसपुर डिडौली, अमरोहा) है। 

उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से करते थे ट्रैक्टर चोरी 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर चोरी करता है। चोरी के ट्रैक्टर कैटर में लादकर मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, अमरोहा समेत यूपी के कई जिलों में लाकर बेचे जाते थे। वे चोरी की जानकारी और लोकेशन पश्चिम बंगाल में बैठे अली से प्राप्त करते थे, जो छिपकर पूरे नेटवर्क को संचालित करता है।

Advertisment

पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी एसटीएफ 

एसटीएफ के अनुसार गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और ट्रैक्टर चोरी की पूरी श्रृंखला की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने ट्रैक्टर चोरी कर बेचे जा चुके हैं और इस अवैध नेटवर्क से किन-किन लोगों का संबंध है।एसटीएफ ने बरामद ट्रैक्टरों और कैंटर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, मुख्य सरगना समेत दो गिरफ्तार, मोबाइल, सीपीयू व कैश बरामद

यह भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश बोले, SIR के दबाव में जान गंवाने वाले कर्मियों को एक करोड़ का मुआवजा दे चुनाव आयोग

Advertisment

यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

news Lucknow
Advertisment
Advertisment