Advertisment

एसटीएफ ने मुंबई से अगवा रियल एस्टेट कारोबारी को बांदा से सकुशल बरामद किया, अंतरराज्यीय गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ उत्तर प्रदेश और मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुंबई से अगवा रियल एस्टेट कारोबारी साजिद को बाँदा से सकुशल बरामद किया गया। फिरौती के लिए अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के तीन बदमाश—सरवर, महताब और राहुल को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
Shishir Patel
kidnapping

अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।मुंबई से अगवा किए गए रियल एस्टेट कारोबारी साजिद के अपहरण कांड का उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में एसटीएफ ने बांदा जनपद से अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण फिरौती के इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस की मांग पर एसटीएफ को कार्रवाई में लगाया गया था।

क्या है पूरा मामला 

मूल रूप से गुजरात निवासी और वर्तमान में मुंबई में रहने वाले रियल एस्टेट व्यवसायी साजिद का 12 जून 2025 को मुंबई के ओशिवरा थाना क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था। साजिद के खिलाफ थाना ओशिवरा में केस संख्या 794/2025 धारा 111, 115(2), 127, 140(1)(2), 189(2)(4), 190 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि बांदा निवासी सरवर खान उर्फ इश्तियाक ने अपने कुछ साथियों—महताब (प्रतापगढ़) और राहुल सावंत (रायगढ़, महाराष्ट्र) के साथ मिलकर पैसों के लेनदेन को लेकर साजिद का अपहरण किया। फिरौती में 50 लाख रुपये वसूलने के बाद भी वे और रकम की मांग कर रहे थे। इस दौरान अपहृत को दिल्ली, आगरा, कानपुर और बाँदा जैसे शहरों में घुमाकर प्रताड़ित किया गया।

एसटीएफ और मुंबई पुलिस ने संयुक्त रूप से मारा छापा 

एसटीएफ प्रयागराज और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने बांदा  के कालू कुंआ इलाके से तीनों आरोपियों को कृष्ण कुंज मैरिज लॉन के सामने से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सरवर ने स्वीकारा कि उसने साजिद से उधार दिए 50 लाख रुपये वापस न मिलने पर यह अपहरण रचा था।गिरफ्तार सरवर खान पर मुंबई के ओशिवरा थाना क्षेत्र में 2004 से 2023 के बीच कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, डकैती, और मारपीट शामिल हैं। वहीं, राहुल सावंत पर भी हत्या, एनडीपीएस और चोरी जैसे मामलों में केस दर्ज हैं।फिलहाल तीनों अभियुक्तों को बाँदा पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय थाने में दाखिल कर दिया है। अब महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों को अपने साथ मुंबई ले जाकर आगे की विधिक कार्रवाई करेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें सेना पर टिप्पणी का मामला : Rahul Gandhi लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई के बाद मिली जमानत

यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्या​​​र्थियों के चेहरे

यह भी पढ़ें- स्कूलों के विलय के खिलाफ अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, Pallavi Patel बोलीं-शिक्षा का बुनियादी ढांचा ध्वस्त कर रही सरकार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment