/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/kidnapping-2025-07-16-22-46-41.jpg)
अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।मुंबई से अगवा किए गए रियल एस्टेट कारोबारी साजिद के अपहरण कांड का उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में एसटीएफ ने बांदा जनपद से अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण फिरौती के इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस की मांग पर एसटीएफ को कार्रवाई में लगाया गया था।
क्या है पूरा मामला
मूल रूप से गुजरात निवासी और वर्तमान में मुंबई में रहने वाले रियल एस्टेट व्यवसायी साजिद का 12 जून 2025 को मुंबई के ओशिवरा थाना क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था। साजिद के खिलाफ थाना ओशिवरा में केस संख्या 794/2025 धारा 111, 115(2), 127, 140(1)(2), 189(2)(4), 190 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि बांदा निवासी सरवर खान उर्फ इश्तियाक ने अपने कुछ साथियों—महताब (प्रतापगढ़) और राहुल सावंत (रायगढ़, महाराष्ट्र) के साथ मिलकर पैसों के लेनदेन को लेकर साजिद का अपहरण किया। फिरौती में 50 लाख रुपये वसूलने के बाद भी वे और रकम की मांग कर रहे थे। इस दौरान अपहृत को दिल्ली, आगरा, कानपुर और बाँदा जैसे शहरों में घुमाकर प्रताड़ित किया गया।
एसटीएफ और मुंबई पुलिस ने संयुक्त रूप से मारा छापा
एसटीएफ प्रयागराज और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने बांदा के कालू कुंआ इलाके से तीनों आरोपियों को कृष्ण कुंज मैरिज लॉन के सामने से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सरवर ने स्वीकारा कि उसने साजिद से उधार दिए 50 लाख रुपये वापस न मिलने पर यह अपहरण रचा था।गिरफ्तार सरवर खान पर मुंबई के ओशिवरा थाना क्षेत्र में 2004 से 2023 के बीच कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, डकैती, और मारपीट शामिल हैं। वहीं, राहुल सावंत पर भी हत्या, एनडीपीएस और चोरी जैसे मामलों में केस दर्ज हैं।फिलहाल तीनों अभियुक्तों को बाँदा पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय थाने में दाखिल कर दिया है। अब महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों को अपने साथ मुंबई ले जाकर आगे की विधिक कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे