Advertisment

Crime News: अन्तर्राज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह पर एसटीएफ का बड़ा प्रहार, सरगना मुकेश मिश्रा गिरफ्तार

एसटीएफ वाराणसी ने अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सरगना मुकेश मिश्रा को वाराणसी में गिरफ्तार किया। यह गिरोह हिमाचल, बिहार व नेपाल बॉर्डर से चरस, गांजा, स्मैक लाकर वाराणसी व अन्य जिलों में बेचता था। गिरोह के कई सदस्य पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

author-image
Shishir Patel
Photo

ड्रग की तस्करी करने वाला गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के प्रमुख तस्कर मुकेश मिश्रा को वाराणसी के मोहनसराय अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरोह हिमाचल प्रदेश के मनाली, बिहार व नेपाल बार्डर से चरस, गांजा, स्मैक जैसे नशीले पदार्थ मंगवाकर वाराणसी व आसपास के जिलों में बेचता था।

गिरफ्तार अभियुक्त ही तस्करी को नेटवर्क संचालित करता था 

वाराणसी के चौक क्षेत्र निवासी मुकेश मिश्रा अपने भाई देवेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा उर्फ छोटू के साथ मिलकर यह तस्करी का नेटवर्क संचालित करता था। देवेंद्र और महेंद्र की गिरफ्तारी के बाद गिरोह की कमान मुकेश ने संभाली और मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में सक्रिय हो गया।

प्रयागराज से मादक पदार्थ लेकर लौट रहा था वाराणसी 

एसटीएफ वाराणसी को सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त मुकेश मिश्रा मनाली से मादक पदार्थ खरीदने के प्रयास में प्रयागराज पहुंचा है और अब वाराणसी लौट रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ व थाना रोहनियां पुलिस ने उसे मोहनसराय अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 21,870 रुपये नगद व दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

युवाओं को डिलीवरी ब्वॉय-गर्ल्स के रूप में इस्तेमाल करता था

यह गिरोह महिलाओं और युवाओं को डिलीवरी ब्वॉय-गर्ल्स के रूप में इस्तेमाल करता था। सप्लाई का स्रोत हिमाचल प्रदेश की तनु नामक महिला थी, जिससे आॅनलाइन और नकद भुगतान कर माल मंगवाया जाता था। इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है और इसे ड्रग्स माफिया के रूप में चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

120 किलो डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

एएनटीएफ आगरा यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 120 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तारी फिरोजाबाद जिले के एनएच-2 पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मुसलम खान, निवासी डाडक, होडल, पलवल, हरियाणा, बलराम कुमार, निवासी हरनाही, गया, बिहार है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह यह माल ज्ञानी सिंह से लेकर आए थे और इसे हरियाणा के असलम खान को सौंपना था। इनके कब्जे से डोडा पोस्त, दो मोबाइल फोन और एक टाटा ट्रक बरामद किया गया। इस संबंध में थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: Crime News: दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे पति, सास और ससुर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम की बड़ी कार्रवाई, 2.5 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी भुवनेश्वर से गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 दोपहिया वाहन बरामद , तीन गिरफ्तार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment