Advertisment

श्याम मोरे नैनन आगे रहियो...खाटू श्याम में बही भजनों की रसधार, भावुक हुए श्रद्धालु

बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मन्दिर में श्री श्याम जन्मोत्सव के दूसरे दिन भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें श्री श्याम भजनों की रस धारा में श्रद्धालुओं ने गोते लगाए।

author-image
Deepak Yadav
khatu shyam

खाटू श्याम में बही भजनों की रसधार Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मन्दिर में श्री श्याम जन्मोत्सव के दूसरे दिन भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें श्री श्याम भजनों की रस धारा में श्रद्धालुओं ने गोते लगाए। भजन गायिका साध्वी पूर्णिमा उर्फ पूनम दीदी ने राधे नाम संकीर्तन से धूम मचा दी। साध्वी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में भजन सुनाने शुरू किए तो श्रोता भावविभोर होकर झूम उठे। श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से इस भजन संध्या में साध्वी पूनम ने भजनों की तान छेड़ी तो उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। 

साध्वी के भजनों पर भावुक हुए श्रद्धालु

श्रोताओं को अपने भजनों से जोड़ते हुए उन्होंने मैंने मोहन को बुलाया है वह आता होगा..., मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे..., मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले..., मुश्किल है सहन करना ये दर्द जुदाई का..., मेरे जीवन की जुड़ गई डोर किशोरी तेरे चरणन में..., श्याम मोरे नैनन आगे रहियो..., तू जिने मर्जी दुःख दे ले..., छाएं काली घटाएं तो क्या..., सारे तीरथ धाम आपके चरणों में गुरुदेव..., तेरेयां चरणा च मेरी अरदास...,ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना.... भजनों पर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

गौ माता वात्सल्य का श्रेष्ठ स्वरूप

दीदी ने कहा कि धर्म बचेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे गौ माता की सेवा सबको करनी ही चाहिए। गौ माता वात्सल्य का श्रेष्ठ स्वरूप है। गौ सेवा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है।  भगवान राम और भगवान कृष्ण इस देश की पहचान है। अगर किसी को कोई नशा करना है तो वह भगवान श्रीकृष्ण के नाम का नशा करे। भजन संध्या में भक्ति का ज्वार ठंड और शीत लहर को भी मात दे रहा था। भजनाें की धुन पर भक्त आंखें बंद कर झूमे जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- देव दीपावली पर मनकामेश्वर घाट पर रोशन होंगे 2.51 दीपक, गोमती तट पर होगी महाआरती

Advertisment

यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं

यह भी पढ़ें- लखनऊ के चांदे बाबा तालाब क्षेत्र के गरीबों की छत सुरक्षित, NGT में राजेश्वर सिंह ने रखा दलित परिवारों का पक्ष

Advertisment
Advertisment