/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/traffic-month-2025-11-15-09-13-06.jpg)
पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में यातायात माह 2025 के तहत शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दैनिक रूप से यातायात निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों द्वारा वाहन चालकों को जागरूक किए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध बुधवार को शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 1210 चालान जारी किए।
43 वाहनों को मौके से किया सीज
जांच के दौरान सबसे अधिक मामले दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेल्मेट न पहनने के सामने आए। इस श्रेणी में कुल 750 चालान काटे गए। इसके अलावा नो पार्किंग नियमों के उल्लंघन पर 95 चालान जारी किए गए। कई वाहन दोषपूर्ण नंबर प्लेट के चलते कार्रवाई की जद में आए, जिनकी संख्या 75 रही।यातायात पुलिस ने बिना बीमा चलने वाले 55 वाहनों, रॉन्ग साइड से चलने वाले 65 चालकों, तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने के 170 मामलों में भी चालान काटे। नियमों की अनदेखी और सुरक्षा के प्रति लापरवाही दिखाने वाले कुल 43 वाहनों को मौके से सीज किया गया।
सड़क सुरक्षा के खिलाफ आगे भी कार्रवाई रहेगी जारी
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित का कहना है कि शहर की सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अभियान का उद्देश्य जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना है।यातायात विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, हेल्मेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, निर्धारित पार्किंग स्थल का ही प्रयोग करें तथा पुलिस की कार्रवाई में सहयोग दें।
यह भी पढ़ें: Crime News: ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता ,हत्या के प्रयास के आरोपी को आजीवन कारावास
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us