/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/traffic-month-2025-11-25-08-26-08.jpg)
यातायात माह के तहत चला चेकिंग अभियान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह के दौरान लखनऊ ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। सोमवार को शहर के अलग-अलग चौराहों और तिराहों पर यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग नियमों का पालन करते हुए नहीं दिखे। ऐसे में पुलिस को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, दिनभर चेकिंग के दौरान कुल 639 चालान किए गए। इनमें सबसे ज्यादा चालान दोपहिया वाहन चालकों के काटे गए, जो बिना हेल्मेट चल रहे थे। पुलिस का कहना है कि हेल्मेट न पहनने से सड़क हादसों में गंभीर चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।
54 रॉन्ग साइड चलने वालों पर की गई कार्रवाई
कार्रवाई के आंकड़ों के अनुसार, 443 चालान बिना हेल्मेट, 53 नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने, 09 दोषपूर्ण नंबर प्लेट, 03 बिना बीमा, 54 रॉन्ग साइड चलने, और 17 दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने के मामले में किए गए। इस दौरान किसी भी वाहन को सीज़ नहीं किया गया।ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। स्कूलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से नियमों के पालन की अपील की जा रही है। इसके बावजूद कई लोग लापरवाही दिखा रहे हैं, जिससे सड़क हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसी कारण कड़ी कार्रवाई जरूरी है।पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग दें। ट्रैफिक पुलिस ने साफ कहा है कि नियम तोड़ने वालों पर आगे भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)