/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/love-trap-sexual-exploitation-2025-08-18-22-46-32.jpg)
फाइल फोटो ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से महिला उत्पीड़न की घटनाएँ सामने आईं। गौतमपल्ली इलाके में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है, जबकि महानगर में गर्भवती महिला के साथ किराएदार द्वारा अभद्र व्यवहार की घटना हुई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
19 वर्षीय छात्रा शनिवार शाम को कोचिंग जा रही थी
गौतमपल्ली में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा शनिवार शाम को कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के दो युवकों ने उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। छात्रा के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और धमकी देकर भाग निकले। पीड़िता ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुँचा। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली के अनुसार, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही
वहीं दूसरी घटना महानगर थाना क्षेत्र की है। यहाँ एक गर्भवती महिला ने आरोप लगाया कि रविवार दोपहर उसके किराएदार ने गलत हरकत की। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी स्तर पर तबादले, तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Good News : हृदय रोगी बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज, सलोनी हार्ट सेंटर का दूसरा चरण शुरू
यह भी पढ़ें: Good News : 60 साल पुरानी 'जासूसी' सैटेलाइट तस्वीरों से पुनर्जीवित होगी गंगा