Advertisment

Lucknow News: छात्रा आन्या बनीं एक दिन के लिए एसीपी, फरियादियों की समस्याओं का किया समाधान, चौकी प्रभारी को दी एक घंटे की डेडलाइन

लखनऊ के मोहनलालगंज में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा आन्या शुक्ला को एक दिन के लिए एसीपी मोहनलालगंज बनाया गया। उन्होंने थाने में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं, तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

author-image
Shishir Patel
Mission Shakti

एक दिन की एसीपी बनीं छात्रा आन्या।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति’ अभियान के अंतर्गत छात्राओं को सशक्त बनाने और उन्हें प्रशासनिक कार्यप्रणाली का अनुभव देने के उद्देश्य से शुक्रवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने एक विशेष पहल की। इसके तहत सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज, निगोहां की कक्षा 11वीं की मेधावी छात्रा आन्या शुक्ला को एक दिन के लिए एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त), मोहनलालगंज का कार्यभार सौंपा गया।

एसीपी ने छात्रा को पुलिस की कार्यप्रणाली से कराया अवगत 

यह कार्यक्रम पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल और अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रल्लापल्ली बसंत कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया। इस मौके पर एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा और पुलिस टीम ने छात्रा को न केवल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया बल्कि उन्हें कानून-व्यवस्था और जनसंपर्क की बारीकियां भी समझाईं।

छात्रा एसीपी के दिनभर के कार्य

कार्यभार संभालने के बाद छात्रा आन्या शुक्ला ने प्रशासनिक जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं और अपनी समझदारी व नेतृत्व क्षमता से सभी को प्रभावित किया।

दो महिला फरियादियों की समस्याएं सुनीं

छात्रा एसीपी ने अपने कार्यकाल के दौरान दो महिला फरियादियों की समस्याएं सुनीं। खासतौर पर गोबिंदपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में परिवार पर अत्याचार करता है और जान से मारने की धमकी देता है। उसने बताया कि पति ने बड़े बेटे को भी गंभीर रूप से पीटा है।आन्या शुक्ला ने तुरंत चौकी प्रभारी को फोन कर एक घंटे के भीतर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इस त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को राहत मिली।

Advertisment

थाने का निरीक्षण और महिला सुरक्षा की व्यवस्था देखी

छात्रा ने मोहनलालगंज थाने का निरीक्षण किया और वहां बनी ‘मिशन शक्ति’ हेल्प डेस्क का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्टर की प्रविष्टियां देखीं और कामकाज की जानकारी ली।

गश्त और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण

मोहनलालगंज बस स्टॉप स्थित महिला पिंक बूथ पर पहुंचकर आन्या ने तैनात महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत की और क्षेत्र में महिला सुरक्षा की व्यवस्था जानी। रास्ते में उन्होंने महिलाओं से बातचीत कर साइबर फ्रॉड से बचाव और मिशन शक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया।छात्रा एसीपी ने पुलिस टीम के साथ गश्त की, नागरिकों से संवाद किया और यातायात व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यातायात को बेहतर बनाने के लिए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सुझाव भी दिए।

आन्या ने स्थानीय मस्जिद का किया दौरा 

आन्या ने स्थानीय मस्जिद का दौरा किया और नमाज के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका को समझा। उन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद कर शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया।आन्या शुक्ला, सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज, निगोहां की छात्रा हैं।वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में 90% अंक हासिल कर मोहनलालगंज क्षेत्र की टॉपर बनीं।वर्तमान में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत हैं।पिता जयशंकर शुक्ला स्टेशन रोड, निगोहां में रहते हैं। माता अनुपमा शुक्ला गृहणी हैं और छोटी बहन आद्या कक्षा 10वीं की छात्रा हैं।

Advertisment

पुलिस अधिकारियों और बाल अधिकार आयोग की मौजूदगी

इस कार्यक्रम में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, थानाध्यक्ष डी.के. सिंह, थानाध्यक्ष निगोहां अनुज तिवारी तथा बाल अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. अमरदीप सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने छात्रा के आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता की सराहना की।

पुलिस आयुक्त का संदेश

पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने कहा,मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना है। ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को न केवल प्रशासनिक अनुभव प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें भविष्य में जिम्मेदार नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी बनने की प्रेरणा भी देते हैं।”

फरियादियों की समस्याएं सुनने और तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश 

आन्या शुक्ला द्वारा फरियादियों की समस्याएं सुनने और तत्काल कार्रवाई के निर्देश देने को लेकर महिलाओं ने इस पहल की प्रशंसा की। महिलाओं का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करेंगे और समाज में महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

यह भी पढ़ें- निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की छिन जाएगी रोजी-रोटी, 16,500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रोफेसर कीर्ति पांडेय? जिन्होंने शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा 

यह भी पढ़ें- निजीकरण से बिजली विभाग में बिगड़ रहा माहौल, कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की उठी मांग

Lucknow news
Advertisment
Advertisment