/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/up-police-si-recruitment-2025-08-18-08-37-00.jpg)
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के सवालों का समाधान जारी कर दिया है। विशेषकर महिला अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आरक्षण का लाभ पाने के लिए उन्हें पिता पक्ष का जाति प्रमाणपत्र ही प्रस्तुत करना होगा।बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि महिला की जाति का निर्धारण पिता पक्ष से होता है और इसके संबंध में शासनादेश पहले से जारी है। इसलिए अभ्यर्थी केवल उसी प्रमाणपत्र को अपलोड करें।
शैक्षिक दस्तावेजों को लेकर निर्देश
-यदि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक तालिका और प्रमाणपत्र अलग-अलग हैं, तो दोनों अपलोड करना अनिवार्य है।
-अगर अंक तालिका और प्रमाणपत्र एक ही अभिलेख में हैं, तो उसी दस्तावेज को दोनों स्थानों पर अपलोड किया जाएगा।
-स्नातक उपाधि अपलोड करना जरूरी है। उपाधि उपलब्ध न होने पर प्रोविजनल सर्टिफिकेट अपलोड किया जा सकता है, लेकिन स्क्रूटनी और शारीरिक मानक परीक्षा के समय मूल उपाधि प्रस्तुत करनी होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
भर्ती प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 तय की गई है। कुल 4543 पदों पर यह भर्ती की जा रही है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
आधार कार्ड
हाईस्कूल (10वीं) की मार्कशीट
इंटरमीडिएट (12वीं) की मार्कशीट
ग्रेजुएशन की सभी मार्कशीट्स
हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी)
जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS – यदि लागू हो, केवल पिता पक्ष का)
मूल निवास प्रमाण पत्र (यूपी निवासियों के लिए)
एक्स-सर्विसमैन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
यह भी पढ़ें: Crime News: चिनहट पुलिस ने दहेज हत्या कांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)