/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/tagore-library-of-lucknow-university-2025-07-13-19-33-11.jpg)
लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी को 227 पुस्तकें उपहारस्वरूप प्रदान की हैं। इन पुस्तकों में वे दुर्लभ किताबें भी शामिल हैं, जिनसे उन्होंने अपने छात्र जीवन में अध्ययन किया था। कुलपति अलोक राय ने कहा की लाइब्रेरी में इन पुस्तकों की उपलब्धता से विशेष रूप से उन विद्यार्थियों और शोधार्थियों को लाभ मिलेगा, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं।
संग्रह में इतिहास से लेकर साइबर क्राइम की पुस्तकें
इन पुस्तकों में भारतीय इतिहास, साहित्य, जनजातीय संस्कृति, भारतीय सेना की वीरगाथाएं, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन, विचार और योगदान से संबंधित सामग्री प्रमुख है। इसके अलावा, ज्योतिष एवं हस्तरेखा शास्त्र, साइबर क्राइम और अपराध कानून, उत्तर प्रदेश पुलिस रेगुलेशन, संचार सिद्धांत, प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों के अनुभव, भारत और विश्व के अंतरराष्ट्रीय संबंध, देश-विदेश के महापुरुषों की जीवनी और हिंदी साहित्य के कई प्रतिष्ठित उपन्यास भी इस संग्रह में शामिल हैं।
अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए प्रेरणा
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि प्रशांत कुमार का यह कदम अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी प्रेरणादायक सिद्ध होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे प्रेरित होकर अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भेंट करेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार ने पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार के इस योगदान के लिए आभार प्रकट किया है और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- ITI Aliganj में 14 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, 28 कंपनियां लेंगी भाग, इतना मिलेगा वेतन