Advertisment

Crime News: सोनभद्र के जंगल से प्रतिबंधित संगठन TSPC का सब-जोनल कमांडर गिरफ्तार, 5 लाख का इनामी था उग्रवादी

उत्तर प्रदेश एटीएस ने सोनभद्र के जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का सब-जोनल कमांडर उमेश सिंह उर्फ नगीना को गिरफ्तार किया। उस पर ₹5 लाख का इनाम था। उसके पास से रिवॉल्वर, पिस्टल, कारतूस और लेवी से वसूले गए 99,500 नकद बरामद हुए।

author-image
Shishir Patel
UP ATS Operation

इनामी उग्रवादी गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP-ATS) ने सोनभद्र जिले के जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के सब-जोनल कमांडर उमेश सिंह उर्फ नगीना उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। झारखंड निवासी इस उग्रवादी पर 5 लाख का पुरस्कार घोषित था। उसके पास से भारी मात्रा में असलहे, कारतूस, लेवी की रकम और कई सिमकार्ड बरामद हुए।

एटीएस ने सोनभद्र के विंडमगंज मार्ग पर छापेमारी कर उमेश को दबोचा

तीन सितंबर को झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षा बलों और TSPC उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसकर छिपने का प्रयास कर सकते हैं।एटीएस वाराणसी यूनिट की टीम ने 22 सितंबर की सुबह सोनभद्र के विंडमगंज मार्ग पर छापेमारी कर उमेश सिंह को दबोच लिया। उसके पास से एक रिवॉल्वर, 9MM पिस्टल, 14 इंसास राइफल के कारतूस, 10 SLR कारतूस, 99,500 नकद और एक की-पैड मोबाइल फोन जिसमें 10 सिम कार्ड (8 एयरटेल, 2 जियो) थे, बरामद हुए।

अभियुक्त के ऊपर झारखंड में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज 

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों में दर्ज दर्जनभर से अधिक मुकदमे हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, UAPA, CLA एक्ट और IPC की गंभीर धाराएं शामिल हैं। अभियुक्त पर हत्या के प्रयास, वसूली, अवैध असलहा रखने और उग्रवादी गतिविधियों के कई मामले दर्ज हैं। एटीएस ने अभियुक्त को अदालत में पेश कर 8 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर ली है। अब उससे पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य सहयोगियों और शरणदाताओं के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

20 दिन में न्याय:बहराइच में सीरियल रेपिस्ट को आजीवन कारावास

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस और अभियोजन की त्वरित कार्रवाई के चलते एक खौफनाक मामले में बड़ा फैसला आया है। चार नाबालिग बच्चियों से यौन अपराध करने वाले सीरियल रेपिस्ट अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल को महज 20 कार्य दिवसों में अदालत ने आजीवन कारावास और 1,60,000 के अर्थदंड से दंडित किया।

जून-जुलाई में एक के बाद एक गायब को रही थी बच्चियां 

जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में बीते जून-जुलाई माह में एक के बाद एक कई नाबालिग बच्चियों के गायब होने की घटनाओं ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया। बच्चियां 5 से 8 साल की थीं, जो शाम तक बरामद हो जाती थीं लेकिन खौफ से कुछ बता नहीं पा रही थीं।

घटना का खुलासा के लिए पांच टीमों का किया गया था गठन 

घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया। महिला अधिकारी ने संवेदनशीलता से बच्चियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एक ही व्यक्ति उन्हें बहला-फुसलाकर ले जाता और शोषण करता। बच्चियों ने उसका हुलिया भी एक समान बताया।

आरोपी ने चार बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बात स्वीकार की 

हुलिया के आधार पर स्केच तैयार कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू हुई और मुखबिर की सूचना पर 3 दिन के भीतर आरोपी अविनाश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने चार बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके मोबाइल से अश्लील फोटो व वीडियो भी बरामद किए।तेजी से आरोपपत्र दाखिल कर फास्ट ट्रैक ट्रायल का अनुरोध किया गया। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) दीपकांत मणि की अदालत ने 24 सितंबर 2025 को आरोपी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 1.60 लाख अर्थदंड की सजा सुनाई।

डीजीपी ने पुलिस अभियोजन टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा 

घटना के सफल अनावरण पर क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी को प्रशस्ति पत्र व पदक अनुशंसा हेतु मुख्यालय भेजा गया। थाना सुजौली पुलिस व स्वॉट टीम को 15-15 हजार, सर्विलांस टीम को 10 हजार तथा विशेष भूमिका निभाने वाले उपनिरीक्षक रविन्द्र तिवारी व उपनिरीक्षक मारकंडेय मिश्रा को 10-10 हजार का पुरस्कार दिया गया।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा ने भी बहराइच पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और पुलिस-अभियोजन टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

 

Advertisment

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Advertisment
Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment